अफगानिस्तान के छात्रों से किया जा रहा दोबारा संपर्क

15 ने दी थी हिदी सीखने की स्वीकृति तीन से संपर्क टूटा अगले हफ्ते होगा आनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम कुल 52 विदेशी छात्रों की मिली स्वीकृति

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 11:00 PM (IST)
अफगानिस्तान के छात्रों से किया जा रहा दोबारा संपर्क
अफगानिस्तान के छात्रों से किया जा रहा दोबारा संपर्क

आगरा, जागरण संवाददाता। केंद्रीय हिदी संस्थान में हिदी सीखने की चाह में आनलाइन कक्षाओं के लिए स्वीकृति देने वाले अफगानिस्तान के 15 में से तीन छात्रों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में 12 छात्रों की स्वीकृति संस्थान के पास है। इन सभी छात्रों से दोबारा संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, जिससे अगले हफ्ते होने जा रहे आनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम की जानकारी उन तक पहुंचाई जा सके। अब तक 52 विदेशी छात्रों की स्वीकृति आ चुकी है। सितंबर मध्य में आनलाइन शुरू करने की योजना है।

हिदी सीखने के लिए दिल्ली में हुई केंद्रीय शिक्षण मंडल की बैठक में इस साल 31 देशों के 100 छात्रों का चयन किया गया था। इनमें से सबसे ज्यादा 35 आवेदन अफगानिस्तान से आए थे, जिनमें से 30 का चयन किया गया था। चयनित छात्रों की सूचना अफगानिस्तान के दूतावास में दे दी गई थी। छात्रों द्वारा उपलब्ध ई-मेल आइडी पर भी उन्हें सूचना दी गई। चयनित 30 में से 15 छात्रों ने आनलाइन कक्षाओं के लिए अपनी स्वीकृति दे दी थी। इसी बीच अफगानिस्तान की स्थितियां खराब हो गईं। संस्थान ने प्रक्रिया आगे बढ़ाई। विदेशी विभागाध्यक्ष जोगेंद्र मीणा ने बताया कि अफगानिस्तान की स्थितियों से हम सभी वाकिफ हैं। जिन छात्रों ने हिदी पढ़ने की इच्छा जताई थी, उनसे संपर्क करने की लगातार कोशिश की जा रही है। जिन 12 छात्रों की अंतिम स्वीकृति है, उन्हें भी दोबारा ई-मेल के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है। अन्य देशों से 40 छात्रों की स्वीकृति आ चुकी है। सितंबर मध्य में आनलाइन कक्षाएं शुरू करने की योजना है। शेष 48 छात्रों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। पिछले साल भी कम रही थी छात्रों की संख्या

पिछले साल कोरोना के कारण 20 देशों से 85 अभ्यर्थियों के आवेदन आए थे। जिनमें से 65 छात्रों ने ही आनलाइन कक्षाएं ली थीं। 2019 में 28 देशों के लगभग 89 विदेशी छात्र हिदी पढ़ने आए थे।

chat bot
आपका साथी