रावण दहन पर रोक लगाने को प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

लंकापति महाराज दशानन रावण पूजा आयोजन समिति ने की मांग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:52 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:52 AM (IST)
रावण दहन पर रोक लगाने को प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
रावण दहन पर रोक लगाने को प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

आगरा, जागरण संवाददाता। लंकापति महाराज दशानन रावण पूजा आयोजन समिति ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर रावण दहन पर रोक लगाने की माग की। समिति के संयोजक डा. मदन मोहन शर्मा ने बताया कि रावण शिव भक्त और प्रकाड विद्वान थे। हिंदू संस्कृति में केवल एक ही बार अंतिम संस्कार किया जा सकता है, इसलिए बार-बार पुतला फूंकने का कोई औचित्य नहीं है। समिति अध्यक्ष उमाकात सारस्वत ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से रावण के पुतले के दहन पर रोक लगाने की माग की गई है। अमन सारस्वत, नकुल सारस्वत, दुर्गेश सक्सेना, विश्वजीत सिंह, रामानुज मिश्रा, दीपाश सक्सेना, कुसुम सक्सेना, गीता यादव, गौरी, पावनी सारस्वत, युक्ति शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी