Rate of Fruits: आगरा कोरोना काल में चढ़ा मौसमी संतरा, नींबू का पारा

Rate of Fruits इम्युनिटी पावर बढ़ाने वाला फल होने का प्रचार होते ही एक ही दिन में रेट बढ़कर रिटेल में संतरा 100 रुपयेे प्रति किलो व मौसमी 60 रुपये प्रति किलो हो गया है। नींबू का भी कमोवेश यही हाल है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:22 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:22 PM (IST)
Rate of Fruits: आगरा कोरोना काल में चढ़ा मौसमी संतरा, नींबू का पारा
नींबू, मौसमी और संतरा का भी दाम बढ़ना शुरू हो गया है।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना एपिडेमिक को लेकर हुए कोरोना काल में इम्युनिटी पावर बढ़ाने वाले अदरक-लहसुन के बाद अब नींबू, मौसमी और संतरा का भी दाम बढ़ना शुरू हो गया है। पिछले एक सप्ताह में मौसमी, संतरा और नींबू जैसी वस्तुओं का पारा चढ़ गया है।

सिकंदरा फल एंव सब्जी मंडी में फल के थोक विक्रेता पुरूषोत्तम के अनुसार एक सप्ताह पहले थोक मंडी में संतरे का बड़ा दाना 50 से 60 रुपये प्रति किलो व मौसमी 30 से 40 रुपये प्रति किलो थी। रिटेल में संतरा 80 रुपये व मौसम 50 रुपये प्रति किलो बिक रही थी। इम्युनिटी पावर बढ़ाने वाला फल होने का प्रचार होते ही एक ही दिन में रेट बढ़कर रिटेल में संतरा 100 रुपयेे प्रति किलो व मौसमी 60 रुपये प्रति किलो हो गया है। नींबू का भी कमोवेश यही हाल है। शनिवार को थोक में नींबू 60 रुपये प्रति किलो व रिटेल में 80 रुपये प्रति किलो बिका।

फल थोक रेट रिटेल रेट

सेब 100- 120 120- 180

केला 35- 50 50- 60

अंगूर 40-50 60- 80

संतरा 60- 70 80- 100

पपीता 30- 40 50- 60

तरबूजा 10- 15 20- 25

नोट- भाव प्रति किलो रुपये में है। 

chat bot
आपका साथी