शपथ ग्रहण कराकर बताई रालोद की नीतियां

अछनेरा विकास खंड के अरूआखास गांव में कई ग्रामीणों ने ली पार्टी की सदस्यता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:30 AM (IST)
शपथ ग्रहण कराकर बताई रालोद की नीतियां
शपथ ग्रहण कराकर बताई रालोद की नीतियां

जागरण टीम, आगरा। विकास खंड अछनेरा के गांव अरूआ खास में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी निर्देशन में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में ग्रामीणों को पार्टी की रीति नीतियों से अवगत कराया गया। युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश चाहर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की आम आदमी विरोधी नीतियों से आमजन परेशान हो गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी के हितों को दरकिनार किया जा रहा है। आने वाले समय में विपक्षी दल मिलकर एक बड़ी ताकत बनेंगे। शीघ्र ही भाजपा नीत के विरूद्ध आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने पाटी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व युवा जिलाध्यक्ष केशव चाहर, राकेश चौधरी, मोहित फौजदार, यतेंद्र पहलवान मौजूद रहे। बसपा चली गांव की ओर

जागरण टीम, आगरा। बाह के जैतपुर स्थित शंकर गोविद गार्डन में शुक्रवार को बसपा की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बसपा नेता गोरेलाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब तक पार्टी में सर्व समाज के लोगों को नहीं जोड़ा जाता पार्टी मजबूत नहीं हो सकती है। हमें पार्टी में सभी समाज व वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलना होगा। कोई भी पार्टी संगठन से चलती है विधायक सांसद से नहीं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए हर बूथ को मजबूत करना होगा। लाखन सिंह, जितेंद्र पिप्पल, सत्यभान सिंह, लक्ष्मीनरायण, बलवीर, गंगाराम, नरेंद्र, गम्भीर सिंह, धुरधंर वर्मा, हाकिम सिंह आदि मौजूद रहे। तीन माह से टूटी पड़ी पुलिया, सौंपा ज्ञापन

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद के गांव पैतीखेड़ा स्थित मढ़ैया मंसा में नहर की पुलिया तीन माह से टूटी पड़ी है। नई पुलिया निर्माण के लिए गढ्डे तो खोद दिए हैं, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने एसडीएम राजेश कुमार जयसवाल को ज्ञापन सौंपा। इसमें जल्द से जल्द पुलिया निर्माण कराने की मांग की है। पुलिया टूटने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विजय प्रकाश लवानिया, विनोद कुमार, राजवीर, शिव शंकर, राकेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी