रेंज साइबर सेल ने वापस कराए 64 हजार रुपये

क्रेडिट कार्ड की डिटेल पूछकर साइबर शातिरों ने कर ली ठगीरुपये ट्रांसफर करने वाले पोर्टल से संपर्क कर वापस कराई रकम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:10 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:10 AM (IST)
रेंज साइबर सेल ने वापस कराए 64 हजार रुपये
रेंज साइबर सेल ने वापस कराए 64 हजार रुपये

आगरा, जागरण संवाददाता। क्रेडिट कार्ड की समस्या के निराकरण के लिए गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करने पर साइबर शातिरों ने युवक को जाल में फंसा लिया। कार्ड की पूरी डिटेल हासिल करने के बाद शातिरों ने क्रेडिट कार्ड से 64900 रुपये की धोखाधड़ी कर ली थी। रेंज साइबर सेल ने दो दिन में ही यह रकम वापस करा दी।

सदर के सोहल्ला निवासी अर्पित यादव ने पांच मई को आइजी कार्यालय में शिकायत की थी। इसमें अर्पित ने कहा था कि उन्होंने इंडसंड बैंक क्रेडिट कार्ड की समस्या के निराकरण को गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। इस पर नंबर पर काल की। काल रिसीव करने वाले ने उन्हें भ्रमित करके क्रेडिट कार्ड व अन्य डिटेल ले ली। इसके बाद उनके कार्ड से 64900 रुपये की ठगी कर ली। आइजी नवीन अरोरा ने मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इंस्पेक्टर शैलेश कुमार सिंह और एएसआइ विशाल शर्मा ने मामले की जांच की। कार्ड से हुए हस्तांतरण को निरस्त कराए जाने के लिए संबंधित पोर्टल से संपर्क किया गया। इसके बाद पोर्टल द्वारा अर्पित के कार्ड से किए गए हस्तांतरण को निरस्त कर निकाली गई पूरी रकम 64900 वापस करा दी।

ये बरतें सावधानियां

- जिस पोर्टल का नंबर सर्च कर रहे हैं, उसकी वेब साइट पर जाकर कांटेक्ट अस पर संपर्क करें।

- वेब साइट को पूरा टाइप करके खोलें।

- ब्राउजर में ओपन वेबसाइट का नाम चेक कर लें।

- ब्राउजर में वेबसाइट से पहले एचटीटीपीएस वेबसाइट को ही ओपन करें।

- विश्वसनीय वेबसाइट पर अंकित कस्टमर केयर के नंबर पर ही संपर्क करें।

- फोन पर अपनी गोपनीय जानकारी किसी को न दें।

- यदि किसी के साथ धोखाधड़ी हो जाती है तो उसकी सूचना तत्काल साइबर सेल या साइबर थाने में दी जाए।

chat bot
आपका साथी