श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ खूब लगे जयकारे

पिनाहट में रामलीला का समापन गुरु वरिष्ठ ने राजगद्दी की पूजा अर्चना कर कराया विराजमान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:00 AM (IST)
श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ खूब लगे जयकारे
श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ खूब लगे जयकारे

जागरण टीम, आगरा। प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ ही रविवार रात पिनाहट में चल रही रामलीला का समापन हो गया। अगले वर्ष होने वाली रामलीला के लिए नए अध्यक्ष का भी चयन हो गया।

कस्बे की एतिहासिक रामलीला को देखने के लिए राजस्थान व मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। रविवार रात श्रीराम का राज्याभिषेक होते ही जय श्रीराम के जयकारे गूंजने लगे। राम जी का गुरु वशिष्ठ ने राजगद्दी की पूजा अर्चना कर उन्हें विराजमान कराया। वही रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, कमेटी सदस्य व पात्रों को सम्मानित किया गया। नए अध्यक्ष के लिए श्याम सुंदर शर्मा के नाम पर सहमति बनी। श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया है। अब नई कमेटी का गठन किया जाएगा। फतेहाबाद में निकली गणेश जी की सवारी, रामलीला शुरू

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद कस्बे में गणेश सवारी निकलने के बाद रविवार को रामलीला शुरू हो गई। गणेश सवारी का उद्घाटन विधायक जितेंद्र वर्मा ने गणेश जी की पूजा-अर्चना कर किया। उन्होंने गणेश स्वरूप की आरती उतारी। इस अवसर पर डा. हरीओम शर्मा, पूर्व चैयरमैन चिरंजीलाल माहौर, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता, राजू झा, बलवीर सिंह गुर्जर, बबीता चौहान, लक्ष्मीकांत शर्मा, डा. राहुल गहलोत, राजेश चौहान, शिवम शर्मा, रामनिवास गुप्ता, सीताराम शर्मा, मयंक जादौन मौजूद रहे। माता रानी के भंडारे में प्रसादी को उमड़े श्रद्धालु

जागरण टीम, आगरा। शारदीय नवरात्र के समापन पर फतेहपुर सीकरी के पाली गांव में भंडारे का आयोजन हुआ। क्षेत्र के सुखवीर सिंह राणा ने बताया कि माता रानी के भंडारे में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उन्होंने प्रसाद पाकर धर्मलाभ लिया। हजरत मखदूम कमाल चिश्ती के सालाना उर्स में की जियारत

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी में 700 वर्ष पुरानी हजरत मखदूम कमाल चिश्ती का सालाना उर्स मनाया गया। नगर सीकरी चार हिस्सा में बड़ी संख्या में जायरीन व अकीदतमंदों ने पहुंचकर जियारत की। हजरत मखदूम के शागिर्द आसिफ जमा खां व इरफान मियां ने चादरपोशी की रस्म अदायगी की। सियाराम भगत जी, शहीद खान, फिरोज जमा खान, खदिम रशीद मौजूद रहे। फुलसंदे वाले बाबा का आगमन बरहन में आज

जागरण टीम, आगरा। फुलसंदे वाले बाबा का आगमन मंगलवार सुबह बरहन कस्बे की चंद्र वाटिका मैरिजहोम में होगा। इस अवसर पर सुबह नौ बजे से सत्संग का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी