10 करोड़ का घेवर पचा जाएंगे शौकीन

आगरा: रक्षाबंधन के त्योहार पर घेवर की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। बाजार में घेवर और मेवा की मांग बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 09:00 AM (IST)
10 करोड़ का घेवर पचा जाएंगे शौकीन
10 करोड़ का घेवर पचा जाएंगे शौकीन

आगरा: रक्षाबंधन के त्योहार पर घेवर की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। बाजार में घेवर और मेवा की डिमांड को देखते हुए बड़ी तादात में इसकी आपूर्ति की जा रही है। 300 रुपये से लेकर 800 रुपये प्रति किलो तक का घेवर बाजार में उपलब्ध है। एक अनुमान के मुताबिक इस रक्षाबंधन पर करीब 10 करोड़ का घेवर बिक जाएगा।

मधुमेह पीड़ितों का भी इस बार खास ख्याल रखा गया है। शुगर फ्री घेवर भी इस बार खूब पसंद किया जा रहा है। एमजी रोड स्थित भगत हलवाई के ऑनर शिशिर भगत ने बताया कि इस बार शुगर फ्री घेवर की माग अच्छी है। साल में कुछ दिनों ही बिकने वाली इस मिठाई को खाने का शौक सभी को रहता है। डायबिटीज मरीज भी घेवर खाने से खुद को नहीं रोक पाते। उनके लिए शुगर फ्री घेवर खूब बिक रहा है। इसके अलावा ड्राईफ्रूट और चॉकलेट घेवर की भी डिमांड की जा रही है। इनकी कीमत 800 रुपये प्रति किलो तक है। 10 लाख किलो से अधिक बिक्री का अनुमान

शाहगंज स्थित कृष्णा स्वीट्स के मालिक अनिल अग्रवाल ने बताया कि रक्षाबंधन पर सबसे अधिक घेवर की बिक्री होती है। आगरा की आबादी के हिसाब से दो लाख किलो से अधिक घेवर की बिक्री का अनुमान है। इस त्योहार घेवर की बिक्री 10 करोड़ रुपये से पार कर जाएगी। -20 फीसदी तक बिक्री बढ़ रही हर साल शुगर फ्री घेवर की

-40 फीसदी तक लोग फीका घेवर लेकर जा रहे दुकानों से

-800 रुपए प्रति किलो तक का घेवर मौजूद है बाजार में ये हैं कीमतें

- वनस्पति घी से बने घेवर की बिक्री 200 से 250 रुपये किलो।

- देशी घी से निर्मित घेवर की बिक्री 400 से 600 रुपये किलो।

- केसर फैनी 450 रुपये, फीकी फैनी 250 से 400 रुपये किलो।

- मीठी फैनी 180 से 380 रुपये किलो के हिसाब से बिक्री

-चॉकलेट घेवर 600 रुपये किलो से शुरू

-ड्राईफ्रूट घेवर 700 से 800 रुपये प्रति किलो ड्राई फ्रूट की मिठाइयां

काजू बर्फी---760

पिस्ता बर्फी --1600

बादाम बर्फी--1200

पिस्ता रोल---900

(कीमत रुपये प्रति किलो में) कोरियर कंपनी

रक्षाबंधन पर कोरियर कंपनिया मौके की नजाकत को भापते हुए मनमाना चार्ज वसूल रही हैं। इसकी वजह है राखी पहुंचने की गारंटी। कोरियर कंपनी इसे समय से पहुंचाने की गारंटी दे रही हैं तो डाक विभाग कह रहा है कि राखी पहुंचेगी जरूर, लेकिन रक्षाबंधन से पहले पहुंचने की कोई गारंटी नहीं। यही वजह है कि कोई बहन समझौता करने तो तैयार नहीं। वे स्पीड पोस्ट बजाय कोरियर को तरजीह दे रही हैं। पोस्ट ऑफिस में जहा स्पीड पोस्ट के 40 रुपये लग रहे हैं वहीं कोरियर वाले 100 से 200 तक वसूल रहे हैं। सिकंदरा स्थित डीटीडीसी कोरियर कंपनी से पटना राखी भेजने के लिए 315 रुपये वसूले जा रहे हैं। हालांकि सामान्य दिनों में इसकी कीमत 150 रुपये है। 250 ग्राम तक के पैकेट के लिए कोरियर चार्ज

शहर - कंपनी - चार्ज (रुपए में) पटना - डीटीडीसी - 315

दिल्ली - 200

उत्तराखंड -150

कोलकाता-315 पटना - फ‌र्स्ट फ्लाइट - 140

दिल्ली - 70

यूपी - उत्तराखंड - 55

पटना - प्रोफेशनल - 80 फिल्म मनोरंजन---

हैप्पी समेत कई फिल्मों की एडवांस बुकिंग

रक्षाबंधन पर 24 को 'हैप्पी' फिर भाग जाएगी' फिल्म रिलीज हुई है। सोनाक्षी सिन्हा, जिमी शेरगिल और अभय देओल स्टारर इस ड्रामा फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग जारी है। अधिकांश शो हाउस फुल हैं। वहीं अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' अब भी पसंद की जा रही हैं। इन फिल्मों की भी एडवांस बुकिंग चल रही है।

chat bot
आपका साथी