आधी रात बादलों के टकराने से मूसलाधार बारिश

ृआगरा: आधी रात से घने बादल छा गए। इन बादलों के टकराने से बिजली कड़कने लगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Jul 2018 09:03 PM (IST) Updated:Thu, 26 Jul 2018 09:03 PM (IST)
आधी रात बादलों के टकराने से मूसलाधार बारिश
आधी रात बादलों के टकराने से मूसलाधार बारिश

जागरण संवाददाता, आगरा: आधी रात से घने बादल छा गए। इन बादलों के टकराने से बिजली कड़कने लगी और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। पांच घंटे तेज बारिश हुई, गुरुवार सुबह 6.30 बजे बारिश कम हुई। इसके बाद दोपहर तक बूंदाबांदी होती रही।

दक्षिण पश्चिम मानसून के कमजोर होने से ताजनगरी में सिर्फ 30 से 40 मिनट बारिश हो रही थी। यह बारिश भी पूरे शहर में नहीं हुई, बुधवार रात को घने बादल छा गए। दबाव बढ़ता गया और रात को बादल आपस में टकरा गए। रात दो बजे से सुबह पांच बजे तक बिजली कड़कने के साथ मूसलाधार बारिश होती रही। सुबह 6.30 बजे बारिश कम हुई लेकिन बूंदाबांदी होने लगी। सुबह आठ बजे के बाद दोबारा तेज बारिश शुरू हो गई और 10 बजे तक जारी रही। इसके बाद रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। दोपहर 12.30 बजे के बाद दोबारा तेज बारिश होने लगी और दोपहर 3.30 बजे तक चली। मौसम वैज्ञानिक डॉ. पवन सिसौदिया ने बताया कि बादलों के आपस में टकराने से तेज बारिश होती है। बुधवार रात तीन से गुरुवार दोपहर तीन बजे तक 104 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई है। 48 साल का टूटा रिकॉर्ड

मौसम वैज्ञानिक डॉ. पवन सिसोदिया ने बताया कि 12 घंटे में 104 मिमी. बारिश से 48 साल का रिकॉर्ड टूट गया, इससे पहले 12 घंटे में 100 मिमी. से अधिक बारिश हुई थी। 2016 में 24 घंटे में हुई थी रिकॉर्ड 157 मिमी. बारिश

24 घंटे में 17 जुलाई 2016 को रिकॉर्ड 157 मिमी. बारिश हुई थी, उस दौरान 21 साल का रिकॉर्ड टूटा था। इस बार 24 घंटे में 135.4 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई है। 24 घंटे में हुई बारिश

बुधवार सुबह 8.30 बजे से गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक - 115.4 मिमी.

गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शाम तक- 20 मिमी.

तड़के तीन बजे से दोपहर तीन बजे तक - 104 मिमी.

तड़के तीन बजे से गुरुवार दोपहर 11 बजे तक - 82.4 मिमी.

............

जुलाई 2018 में हुई बारिश - 322 मिमी.

जुलाई 2017 - 106.6 मिमी.

जुलाई 2016 - 567 मिमी.

chat bot
आपका साथी