फैक्ट्री में नकली मोबिल आयल तैयार करने की सूचना पर छापा

एत्माद्दौला के नुनिहाई में पुलिस व जिला पूर्ति विभाग की टीम ने मारा छापा दो नाम से डिब्बों में हो रही थी पैकिग जांच को लिए नमूने फैक्ट्री सील

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:32 PM (IST)
फैक्ट्री में नकली मोबिल आयल तैयार करने की सूचना पर छापा
फैक्ट्री में नकली मोबिल आयल तैयार करने की सूचना पर छापा

आगरा, जागरण संवाददाता । एत्माद्दौला के नुनिहाई स्थित एक फैक्ट्री में नकली मोबिल आयल तैयार करने की सूचना पर पुलिस और जिला पूर्ति विभाग की टीम ने मंगलवार को छापा मारा। वहां कर्मचारी दो नाम से डिब्बों में मोबिल आयल की पैकिग करते मिले। पुलिस का कहना है कि मोबिल आयल के असली या नकली होने की पुष्टि करने को नमूने लिए गए हैं। फैक्ट्री को फिलहाल सील कर दिया गया है।

इंस्पेक्टर एत्माद्दौला देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि कमला नगर निवासी सुनील गुप्ता की नुनिहाई में फैक्ट्री है। मंगलवार को तीसरे पहर पुलिस को फैक्ट्री में नकली मोबिल आयल तैयार होने की सूचना मिली। पुलिस व जिला पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा। वहां सुप्रीम हार्स व सुपर गोल्ड के नाम से मोबिल आयल की एक व पांच लीटर के डिब्बों में पैकिग हो रही थी। फैक्ट्री में तैयार मोबिल आयल एवं पैक करने के उपकरण थे। मोबिल आयल बनता नहीं मिला।

पुलिस के अनुसार जिस नाम से पैकिग हो रही थी, मालिक ने उन दोनों नाम के पंजीकरण प्रपत्र दिखाए हैं। मोबिल आयल असली या नकली है, इसकी जांच कराई जाएगी। फैक्ट्री से लिए नमूने प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। फैक्ट्री के जीएसटी पंजीकरण के बारे में भी जानकारी की जा रही है। पहले भी पकड़ा जा चुका है तेल का खेल

एत्माद्दौला, खंदौली, छत्ता व ताजगंज क्षेत्रों में तेल का खेल पहले भी पकड़ा जा चुका है। पुलिस नकली मोबिल आयल बनाकर बेचने के आरोप में चार दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

chat bot
आपका साथी