धड़ाधड़ गिरे झोलाछापों के शटर, एक क्लीनिक सील

बरहन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कार्रवाई क्लीनिक पर चिपकाया नोटिस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:15 AM (IST)
धड़ाधड़ गिरे झोलाछापों के शटर, एक क्लीनिक सील
धड़ाधड़ गिरे झोलाछापों के शटर, एक क्लीनिक सील

जागरण टीम, आगरा। ग्रामीण अंचल में फैल रही बीमारी पर जागे स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की। बरहन में स्वास्थ्य टीम को देख झोलाछाप भाग निकला। टीम ने क्लीनिक को सील कर नोटिस चिपका दिया।

एसीएमओ डा. सुखेश गुप्ता, चंदन सिंह और वरिष्ठ सहायक रजनीकांत ओझा के शुक्रवार दोपहर बरहन में पहुंचते ही झोलाछापों के शटर गिर गए। वे मरीजों को भगाकर दुकान बंद कर खुद भी भाग निकले। टीम पचकुइया चौराहा स्थित झोलाछाप वीरू के क्लीनिक में पहुंची। वीरू नहीं मिला। वहां मौजूद युवक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। टीम ने क्लीनिक सील कर दिया। चिपकाए गए नोटिस में वीरू को दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने और चिकित्सा व्यवसाय से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। टीम में सीएचसी अधीक्षक डा. राजवीर सिंह, डा. विनय कुमार शामिल रहे। स्वास्थ्य टीम को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध

स्वास्थ्य टीम की कार्रवाई के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रीकांत सिसोदिया और ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि कि रात के समय अस्पताल में चिकित्सक नहीं मिलते। ऐसे में वे झोलाछाप के पास न जाएं तो कहां जाएं। अवैध क्लीनिक को बंद कराने से पहले स्वास्थ्य विभाग को विशेषज्ञ चिकित्सकों की अस्पताल में रात्रि ड्यूटी लगाने पर विचार करना चाहिए। एसीएमओ डा. सुखेश सिंह ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का भरोसा दिया। गली-मुहल्लों में खुले हैं झोलाछाप के क्लीनिक

बरहन, बैनई, आवलखेड़ा, खाडा, जमालनगर भैंस, कनराऊ, शिवालय टेहू, अहारन, नगला सिरजी, कुरगवां, गढ़ी भंडार, मुखबार आदि गांवों में करीब 300 झोलाछापों के क्लीनिक धड़ल्ले से चल रहे हैं। स्वास्थ्य टीम के पहुंचने से पहले ही इन्हें सूचना मिल जाती है और ये मरीजों को भगाकर क्लीनिक बंद कर भाग जाते हैं। शुक्रवार को हुई स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई कार्रवाई की सूचना भी संभवत: लीक हो गई। यही वजह रही कि टीम के पहुंचने से पहले ही झोलाछाप भाग निकले। जच्चा-बच्चा की मौत की जिम्मेदार झोलाछाप महिला गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में मृतका के पति ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं दो की मौत की जिम्मेदार झोलाछाप महिला को जैतपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। चित्राहाट के सूरज नगर निवासी 23 वर्षीय सुमन पत्‍‌नी संजीव को गुरुवार को प्रसव पीड़ा होने पर जैतपुर के झोलाछाप के क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि वहां प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई। ब्लीडिंग अधिक होते देख झोलाछाप शशि ने प्रसूता सुमन को आगरा रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई। मृतका के पति संजीव ने शशि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। एसओ योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपित झोलाछाप शशि को शुक्रवार को फतेहपुरा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी