धूप ख्‍ािलने से नरम हुए आलू- प्‍याज, यहां तक गिरे भाव Agra News

एक झटके में 05 रुपये घट गए नए आलू व प्याज के दाम।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 24 Dec 2019 04:12 PM (IST) Updated:Tue, 24 Dec 2019 04:12 PM (IST)
धूप ख्‍ािलने से नरम हुए आलू- प्‍याज, यहां तक गिरे भाव Agra News
धूप ख्‍ािलने से नरम हुए आलू- प्‍याज, यहां तक गिरे भाव Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। ठंड के बीच दो दिन से निकल रही धूप के चलते एकाएक आलू व प्याज के भाव नरम पड़ गए हैं। नये आलू व प्याज के दाम प्रति किलो 05 रुपये घट गए। सब्जियों के भाव का भी यही हाल रहा।

सोमवार और मंगलवार को सिकंदरा फल एंव सब्जी मंडी में थोक में नया आलू 10 से 15 व पुराना आलू 08 से 10 रुपये बिका। रविवार को नया आलू आवक कम होने के कारण 15 से 20 रुपये तक बिका। सोमवार को फुटकर बाजार मेंं नया आलू आसानी से 20 रुपये प्रति किलो मिल रहा था जबकि पुराना आलू 15 रुपये प्रति किलो। प्याज थोक में 40 रुपये से 50 रुपये प्रति किलो व फुटकर में 60 से 90 रुपये तक बिका।

आलू कारोबारी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि बारिश के कारण रविवार को नए आलू की आवक कम हुई जिस कारण भाव में तेजी रही। मौसम साफ रहा तो उसका असर आलू के भाव पर देखने को मिला। रोजाना मंडी में 2000 कुतंल आलू की आवक होती है पर रविवार को 500 कुंतल आलू की आवक हुई उसमे भी नया आलू 150 कुंतल ही आया। सोमवार को 1800 कुंतल आलू मंडी में आया जिसमें नये आलू की आवक 1100 कुंतल हुई।

प्याज कारोबारी दिलीप ने बताया कि इन दिनों राजस्थान के अलवर से प्याज की आपूर्ति हो रही है, लेकिन ओलों और बारिश ने अलवर में भी प्याज की फसल को नुकसान पहुंचाया है। इससे अलवर से भी प्याज की आपूर्ति पर असर पड़ सकता है। उम्मीद है कि नासिक से 27 दिसंबर को नयी प्याज आगरा की मंडी में आएगी, उसके बाद भाव कुछ कम हो सकते है।

ये रहे सब्जियां का भाव

सब्जियां - भाव

प्याज - 40- 50

आलू नया - 10-15

आलू पुराना- 08-10

टमाटर - 10

गोभी - 20

मटर - 30

बैंगन - 20

पालक - 20

बथुआ - 20

मैथी - 20

शिमला मिर्च- 25

गाजर - 15

मूली - 5

पत्ता गोभी - 20

अदरक - 50-60

नोट- यह भाव सिंकदरा मंडी में थोक में प्रति किलो के है।  

chat bot
आपका साथी