Price of Pulses: राहत की बात, एक सप्ताह की तेजी के बाद स्थिर हुए दाल के दाम, यहां देखें रेट लिस्ट

Price of Pulses अरहर और मूंग की दाल 120 रुपये पहुंचने के बादद 105 रुपये पर लौटी। कोरोना संक्रमण के बीच महंगाई से आम आदमी परेशान हैं। सब्जी के दामों में तेजी के साथ आम आदमी की रसोई में प्रयोग में होने वाली दालों की कीमत में उछाल आया है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 09:47 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 09:47 AM (IST)
Price of Pulses: राहत की बात, एक सप्ताह की तेजी के बाद स्थिर हुए दाल के दाम, यहां देखें रेट लिस्ट
अरहर और मूंग की दाल 120 रुपये पहुंचने के बादद 105 रुपये पर लौटी।

आगरा, जागरण संवाददाता। सब्जी के साथ दालों के दामों में भी तेजी से लोग परेशान थे। एक सप्ताह पहले तक लगातार दाम बढ़ने के बाद अब दालों के दाम स्थिर हुए हैं। अरहर 120 रुपये तक पहुंचने के बाद अब घट कर 105 रुपये पर आ गई है। पिछले एक माह में दालों के दाम दामों में 10 से 15 रुपये की तेजी आई है।

कोरोना संक्रमण के बीच महंगाई से आम आदमी परेशान हैं। सब्जी के दामों में तेजी के साथ आम आदमी की रसोई में प्रयोग में होने वाली दालों की कीमत में उछाल आया है। एक माह पहले तक 85 रुपये किलो में मिलने वाली अरहर की दाल में 15 से 20 रुपये की तेजी आई है। एक सप्ताह पहले इसके दाम 120 रुपये तक पहुंच गए थे। अब ये दाल थोक में 105 रुपये किलो में मिल रही है। इस तरह 90 रुपये किलो में मिलने वाली उड़द धोबा के दाम भी 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। मूंग धोबा भी 82 रुपये से बढ़कर 90 रुपये हो गई है। दालों के दामों में तेजी का असर चना और अन्य दलहन पर भी पड़ा है। चने की दाल में 12 रुपये की तेजी आई है। इसी तरह काबुली चना भी 60 रुपये से बढ़कर 72 रुपये हो गया है। मोतीगंज बाजार में दालों के थोक कारोबारी मोहित गर्ग ने बताया कि पिछले एक माह में दालों के दामों में पांच से लेकर 20 रुपये प्रतिकिलो तक की तेजी आई है। पिछले एक सप्ताह से दाम स्थिर हो गए हैं। रिटेल बाजार में दाम और अधिक होंगे।

दाल - पहले - अब

अरहर - 85 - 100 से 105

उड़द धोबा - 80 - 90 से 92

मूंग धोबा- 82 - 87 से 90

चना दाल - 50 - 60 से 64

काबुली चना - 60 - 70 से 72

उड़द छिलका- 70 - 77 से 79

मूंग छिलका - 70- 80 से 84

सभी दाम थोक बाजार के अनुसार 

chat bot
आपका साथी