LPG Gas Cylinder: रसोई पर फिर आफत, 25 रुपये बढ़े एलपीजी सिलिंडर के दाम

LPG Gas Cylinder व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में 95 रुपये हुआ इजाफा। हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम पुन निर्धारित होते हैं जबकि गत दो महीने से महीने में दो से तीन बार दामों में इजाफा हो रहा है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 01:30 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 01:30 PM (IST)
LPG Gas Cylinder: रसोई पर फिर आफत, 25 रुपये बढ़े एलपीजी सिलिंडर के दाम
सोमवार को एक बार फिर बढ़े रसोइ गैस के दाम।

आगरा, जागरण संवाददाता। एक मार्च से एलपीजी 14.2 किलोग्राम सिलिंडर के दामों में 25 रुपये इजाफा हो गया है। फरवरी में तीन बार दाम बढ़ने से मुसीबत झेल रहे लोगों को बड़ा झटका लगा है। वहीं व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में 95 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ने से मिठाई विक्रेता, रेस्टाेरेंट संचालक, होटल स्वामियों में खलबली मच गई है। इसका असर भी सीधा आम आदमी की जेब पर ही पड़ने वाला है। अब घरेलू सिलिंडर 832 रुपये और व्यावसायिक सिलिंडर 1647 रुपये का मिलेगा।

हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम पुन: निर्धारित होते हैं, जबकि गत दो महीने से महीने में दो से तीन बार दामों में इजाफा हो रहा है। रसोई का बजट बिगड़ने से महिलाओं का आक्रोश भड़का हुआ है। फरवरी में तीन बार में 100 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए थे। चार फरवरी को 14.2 किलोग्राम सिलिंडर के दामों में 25 रुपये इजाफा हुआ, जिसके बाद दाम प्रति सिलिंडर 732 रुपये हो गए थे। इसके बाद 15 फरवरी को 50 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ने से दाम 782 रुपये हो गए थे। 25 फरवरी को एक बार फिर 25 रुपये प्रति सिलिंडर का इजाफा किया गया था। सोमवार से फिर दाम बढ़ा दिए गए हैं। लगातार दाम बढ़ने से पूरे घर का बजट बिगड़ गया है। कमला नगर निवासी विनीता ने बताया कि एलपीजी के दामाें में लगातार हो रही वृद्धि ने घर का बजट पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सिलिंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं।

शास्त्रीपुरम निवासी आकांक्षा गुप्ता ने कहा कि रसोई के बजट से पूरे घर की व्यवस्थाएं प्रभावित होती है। होली का त्योहार आ रहा है। ऐसे में कोई नई तैयारी करने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। वहीं व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में इजाफा होने से व्यापारियों में आक्रोश है। एक फरवरी को व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में 190 रुपये का इजाफा हुआ था। इसके बाद 19 किलोग्राम सिलिंडर 1572 रुपये हो गया था, जिसमें चार फरवरी को छह रुपये घटाकर 1566 रुपये, 15 फरवरी को नौ रुपये घटने से दाम प्रति सिलिंडर 1557 रुपये हुए, जबकि 25 फरवरी को पांच रुपये घटाए गए थे। इससे दाम 1552 रुपये प्रति सिलिंडर हो गए थे। एक मार्च को बड़ा झटका देते हुए दाम 1647 रुपये कर दिए गए हैं। मिठाई विक्रेता रजनीश ने बताया कि महीने में दो सिलिंडर की खपत होती है। व्यापार पहले से ही प्रभावित चल रहा है। एलपीजी के दाम बढ़ने से नुकसान हो रहा है। रेस्टोरेंट संचालक मुकुल ने बताया कि मूल्य वृद्धि लगातार हो रही है, इसलिए अब उत्पादों के दाम मजबूरन बढ़ाने होंगे। आल इंडिया इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के आगरा संभाग अध्यक्ष विपुल पुरोहित एवं आगरा एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिकरवार ने बताया कि बढ़े हुए दाम सोमवार से प्रभावी हो गए हैं। 

chat bot
आपका साथी