शिक्षा की जिम्मेदारी बांटेंगे प्रेरणा सारथी, प्रधानाध्यापक करेंगे चयन

आनलाइन शिक्षण को प्रभावी बनाने की तैयारी प्रेरणा सारथी बनेंगे मददगार प्रधानाचार्य करेंगे चयन स्मार्टफोन के माध्यम से कराएंगे विद्यार्थियों का शिक्षण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 07:20 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 07:20 PM (IST)
शिक्षा की जिम्मेदारी बांटेंगे प्रेरणा सारथी, प्रधानाध्यापक करेंगे चयन
शिक्षा की जिम्मेदारी बांटेंगे प्रेरणा सारथी, प्रधानाध्यापक करेंगे चयन

आगरा, जागरण संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेहतर आनलाइन शिक्षण प्रदान कराने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए ई-पाठशाला के चौथे चरण की शुरुआत हो चुकी है। अब इसे और ज्यादा प्रभावी बनाने को हर विद्यालय के आसपास प्रेरणा सारथी तैनात किए जाएंगे, जो विद्यार्थियों के पठन-पाठन में अहम भूमिका निभाएंगे।

कोरोना काल में विद्यालय विद्यार्थियों के लिए बंद हैं, तो उनका पाठ्यक्रम पूरा कराने का एकमात्र विकल्प आनलाइन शिक्षण ही है। यह उनके सीखने की प्रक्रिया में अहम कड़ी साबित हो, इसके लिए प्रत्येक गांव में प्रेरणा सारथी तैनात किए जाएंगे, ताकि वे विद्यार्थियों को कुछ समय के लिए अपने स्मार्ट फोन उपलब्ध कराकर उन्हें पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा दें। ऐसे में संसाधनों की कमी विद्यार्थियों के आड़े नहीं आएगी और वे विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होंगे। विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी। यह होगा प्रयास

विभाग प्रेरणा एप के माध्यम से विद्यार्थियों को नियमित रूप से शिक्षण सामग्री उपलब्ध करा रहा है। लेकिन ऐसे तमाम विद्यार्थी हैं, जिनके पास मोबाइल, इंटरनेट जैसे मूलभूत संसाधन नहीं हैं। आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक उनका प्रबंध करने में असमर्थ हैं। ऐसे विद्यार्थी प्रेरणा एप के माध्यम से हो रहे आनलाइन शिक्षण का लाभ नहीं ले पा रहे, संसाधनों की किल्लत आड़े आ रही है। विभाग इस परेशानी को दूर करने के लिए प्रेरणा सारथी की मदद ले रहा है। इसके लिए प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय के गांव के ऐसे लोगों को तलाश रहे हैं, जिनके पास स्मार्ट फोन हैं और वे विद्यार्थियों की पढ़ाई में मददगार बनना चाहते हैं। ऐसे लोगों को विभाग प्रेरणा सारथी नाम देगा और उनका नंबर संबंधित विद्यार्थियों के आनलाइन ग्रुप से जोड़ दिया जाएगा। प्रधानाचार्य उनके मोबाइल पर रोजाना पाठ्य-सामग्री भेजेंगे और वे अपना फोन विद्यार्थियों को उपलब्ध करा उनकी पढ़ाई में मदद करेंगे। प्रेरणा सारथी किए जा रहे चयनित

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि जिले में 2357 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं, जिनमें दो लाख 79 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश देकर प्रेरणा सारथी चयनित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारु रूप से चलती रहे।

chat bot
आपका साथी