कोरोना से बचाएगा कपालभाति प्राणायाम

इम्यून सिस्टम को करेगा मजबूत बीमारी रहेगी दूर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:30 PM (IST)
कोरोना से बचाएगा कपालभाति प्राणायाम
कोरोना से बचाएगा कपालभाति प्राणायाम

आगरा, जागरण संवाददाता।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को खुद को सुरक्षित रखने के लिए सभी तरह के सेफ्टी नियमों का पालन करना चाहिए। यह बीमारी सांस के जरिए इंसान को प्रभावित करती है तो मजबूत इम्यून सिस्टम के जरिए इससे लड़ा जा सकता है। कपालभाति प्राणायाम फेफड़ों की क्षमता को मजबूत करने के साथ इम्यून सिस्टम को बेहतर करता है।

योग विशेषज्ञ बबीता के मुताबिक कपालभाति क्रिया यदि विपरीत करणी आसन या मुद्रा में की जाए तो फेफड़े, गले तथा नासिका की सफाई आसानी से हो जाती है। इस आसन या मुद्रा से रक्त प्रवाह मस्तिष्क की ओर जाता है जिससे रक्त शुद्धि, मस्तिष्क व फेफड़ों की पुष्टि हो जाती है। साथ ही नेत्र ज्योति, वात रोग तथा पाचन संबंधी रोगों में लाभ होता है। जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर है। हृदय रोगी इनका अभ्यास सीमित मात्रा में और गुरु के निर्देशन में करें। कमर दर्द, स्लिप डिस्क, सर्वाइकल के रोगी यह आसन न करें। इस आसन व क्रिया से फेफड़े मजबूत होते हैं। ऐसे करें

- सबसे पहले आराम से बैठकर शुरुआत करें।

- अपनी कमर को सीधा रखें और आंखें बंद रखें।

- अपनी हथेलियों को अपने घुटनों पर रखें और तैयार हो जाएं।

- सांस को पूरी तरह से छोड़ें।

- नाक के जरिए सांस लें और तेजी से सांस छोड़ें। अब अपनी नाभि को अपनी रीढ़ की ओर खींचते हुए अपने पेट से ताकत के साथ फेफड़ों से पूरी हवा को बाहर निकालें।

- जैसे ही आप नाभि और पेट को आराम देंगे तो आपकी सांस अपने आप आपके फेफड़ों में चली जाएगी।

- एक राउंड के लिए ऐसी 20 सांसें लीजिए। अपनी आंखों को बिना खोले आराम कीजिए और अपने शरीर में प्रतिक्रिया को महसूस कीजिए।

- अब आप कपालभाति प्राणायाम के 2 और राउंड कर सकते हैं।

कब करें

कपालभाति प्राणायाम: कपालभाति प्राणायाम को सुबह बिना नाश्ता किए खाली पेट करना सबसे बेहतर है। हालांकि आप इसे रात के भोजन के दो घंटे के बाद भी कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी