Ram Mandir Ayodhya: दीपकारों के आंगन में जगमगाए खुशी के दीपक, दीपावली से पहले मन गई एक और 'दिवाली'

Ram Mandir Ayodhya राम मंदिर शिलान्यास पर दीपोत्सव के लिए खूब हुई दीयों की खरीदारी। कुम्हारों काे मिला काम चेहरे पर आई खुशी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:25 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:25 AM (IST)
Ram Mandir Ayodhya: दीपकारों के आंगन में जगमगाए खुशी के दीपक, दीपावली से पहले मन गई एक और 'दिवाली'
Ram Mandir Ayodhya: दीपकारों के आंगन में जगमगाए खुशी के दीपक, दीपावली से पहले मन गई एक और 'दिवाली'

आगरा, जागरण संवाददाता। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला बुधवार को रखी जाएगी। इसको लेकर अयोध्या के साथ पूरे देश में तैयारी हो रही है। ऐसे में ताजनगरी भी किसी से पीछे नहीं है। मंदिर की नींव रखने के बाद रात को दिवाली जैसा उत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए लोगों ने बुधवार को दीयों की खरीदारी की। कुम्हारों के पास भी हजारों दीयों के ऑर्डर आए। एेसे में कुम्हारों की बिना दिवाली के दीपावली हो गई है। कई दिनों से कुम्हार की चाक लगातार चल रही है। राम लला के मंदिर की खुशी में हर कोई शामिल होने को तैयार है। कई संस्थाओं ने सामूहिक दीपदान के साथ ढोल नगाडे़ की भी तैयारी की है। कई जगह हवन-पूजन का भी आयोजन किया गया है।

सामजिक संस्थाअों ने दिए ऑर्डर

राम मंदिर पर बुधवार रात को दीपोत्सव मनाने के लिए लोगों ने तैयारी कर ली है। नामनेर स्थित मिट्टी के दीपक की दुकान पर मंगलवार को दिनभर लोग दीए खरीदने आते रहे। कोई 20, 50 तो कोई 100 दीपक ले रहे थे। दीए बनाने वाले कुम्हार राजेश प्रजापति ने बताया कि पिछले तीन-चार दिन में दीयों की अच्छी बिक्री हुई है। कई लोग तो एक-एक हजार दीये ले गए। उनका कहना है कि दिवाली की तरह दीयों की बिक्री हुई है। कोरोना के समय काम बिल्कुल मंदा पड़ा था, लेकिन दीयों के ऑर्डर के चलते कुछ राहत मिली। इसी तरह शाहदरा निवासी कुम्हार शिवचरन ने बताया कि दो दिन से लोग मिट्टी के दीपक लेने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 50 रुपये के 100 दीपक हैं। कई लोग 100-100 दीपक ले गए हैं। 50 दीए लेने वालों की संख्या ज्यादा है। उनका कहना है कि दीपक की अच्छी बिक्री हुई है। 

chat bot
आपका साथी