कहीं मशीनें हुई डिस्चार्ज, तो कहीं यूनिट से कम दे रहे राशन

घटतौली की भी आपूर्ति विभाग में आ रही शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:28 PM (IST)
कहीं मशीनें हुई डिस्चार्ज, तो कहीं यूनिट से कम दे रहे राशन
कहीं मशीनें हुई डिस्चार्ज, तो कहीं यूनिट से कम दे रहे राशन

आगरा, जागरण संवाददाता। नियमित राशन वितरण के तीसरे दिन शुक्रवार को भी अधिकतर दुकानें देरी से खुलीं, जिस कारण कार्ड धारकों को लंबा इंतजार करना पड़ा। देहात की सर्वाधिक दुकानों पर मशीनें डिस्चार्ज होने से दोपहर तक वितरण प्रभावित हुआ। कुछ कार्ड धारकों ने आपूर्ति विभाग में यूनिट से कम राशन देने की शिकायत की। दर्जनों दुकानों पर कार्ड धारक मास्क लगाकर नहीं पहुंच रहे तो शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हो रहा है।

नियमित राशन के लिए सुबह से ही दुकानों पर कतार लगना शुरू हो गई, लेकिन अधिकतर दुकानें सुबह नौ और 10 बजे के बाद ही खुलीं। ट्रांसयमुना, बाह, पिनाहट क्षेत्र में दर्जनभर दुकानों पर मशीनें डिस्चार्ज हो गई, जिससे वितरण प्रभावित हुआ। लोहामंडी, ताजगंज, ट्रांसयमुना आवास विकास, सिकंदरा सहित दूसरे क्षेत्र में दर्जनों दुकानें सुबह देरी से खुलीं और दोपहर बाद पहुंचने वाले कार्ड धारकों को बैरंग होना पड़ा। लोहामंडी क्षेत्र की दुकान पर पहुंचने वाली हेमलता ने बताया कि विक्रेता ने पहले दिन डाटा अपडेट नहीं हो पाने की बात कह बैरंग कर दिया था। दूसरे दिन आना नहीं हुआ और तीसरे दिन शुक्रवार को दोपहर बाद दुकान बंद थी। आपूर्ति विभाग में पता किया गया तो सुबह सात से रात नौ बजे तक वितरण का समय निर्धारित किया गया है। ताजगंज क्षेत्र के रामकुमार ने बताया कि परिवार में सात यूनिट हैं, चार यूनिट का राशन दिया जा रहा है। विक्रेता द्वारा यूनिट कटने की बात कह दी गई है। वहीं दूसरे कार्ड धारक उमेश ने बताया कि उनके परिवार में चार यूनिट हैं, लेकिन गत कई महीने से उन्हें दो यूनिट ही राशन दिया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए वितरण कराया जा रहा है। अगर कोई विक्रेता गड़बड़ी कर रहा है, तो कार्ड धारक सीधे शिकायत कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी