बारिश के पानी से तालाब ओवरफ्लो, कई मकानों में दरार

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान ग्रामीणों ने की पानी की निकासी की मांग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:35 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:35 AM (IST)
बारिश के पानी से तालाब ओवरफ्लो, कई मकानों में दरार
बारिश के पानी से तालाब ओवरफ्लो, कई मकानों में दरार

जागरण टीम, आगरा। लगातार हुई बारिश के कारण गांव के तालाब ओवरफ्लो हो गए हैं। जलभराव से कई घरों की दीवारों में दरार आ गई है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

ब्लाक एत्मादपुर की पंचायत अरेला के गांव नगला मोहन निवासी जयपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, रुकम पाल सिंह, रामधारा ने तीन दिन पूर्व एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में लिखा कि गांव नगला मोहन का तालाब ओवरफ्लो हो गया है। गंदा पानी घरों की दीवारों तक पहुंच गया है। जलभराव के कारण मकान की दीवारों में दरार आ गई है। उन्होंने जलनिकासी की मांग की है। वहीं नया बास का तलाब भी ओवरफ्लो है। गलियां लबालब हैं। आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण कालीचरन, मुन्नालाल, रामप्रकाश, महेंद्र सिंह, अशोक कुमार, हरि सिंह व जितेंद्र ने गांव में जल निकासी कराने की मांग की है। सड़कों की खोदाई के विरोध में हंगामा

जागरण टीम, आगरा। ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ मिढ़ाकुर के लोगों ने सोमवार को हंगामा किया। उन्होंने खोदी गई सड़कों के निर्माण की मांग की है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पूरे बाजार की सड़कों को खोद दिया गया है। इससे आवागमन में परेशानी हो रही है। गड्ढों को सही ढंग से भरा नहीं गया है। इससे राहगीर चुटैल हो रहे हैं। विरोध करने वालों में राममोहन शर्मा, विक्रम बघेल, सोनू गुप्ता, नानू खान, प्रभात जैन, करन सोलंकी, धीरेंद्र सोलंकी रहे। गढ़ी विचित्रा में उखड़ी गिट्टियां, जलभराव

जागरण टीम, आगरा। मलपुरा के ग्राम पंचायत कराहरा के मजरा गढ़ी विचित्रा का लिक मार्ग बदहाल है। रास्ते में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। सड़क की गिट्टियां उखड़ने से जगह-जगह गड्डे हो गए हैं। इसके चलते गढ़ी विचित्रा के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी