अन्य एजेंसी से कराई जाए सिपाही की मौत की जांच

अलीगढ़ के होटल में आठ मार्च को मिला था बैमन निवासी सिपाही लोकेंद्र का शव स्वजन ने एडीजी से मुलाकात कर की मांग शाम को पुलिस अफसर स्वजन से भी मिले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 06:10 AM (IST)
अन्य एजेंसी से कराई जाए सिपाही की मौत की जांच
अन्य एजेंसी से कराई जाए सिपाही की मौत की जांच

जागरण टीम, आगरा। अलीगढ़ में तैनात सिपाही लोकेंद्र चाहर की मौत के बाद सोमवार उनके स्वजन एडीजी राजीव कृष्ण से मिले। उन्होंने लोकेंद्र की मौत को हत्या बताते हुए इसकी जांच अन्य एजेंसी से कराए जाने की मांग की। एडीजी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही निष्पक्ष कार्रवाई होगी। शाम को सीओ महेश कुमार और एसओ कागारौल प्रशांत त्यागी स्वजन से मिलने उनके गांव भी पहुंचे।

कागारौल के बैमन निवासी सिपाही लोकेंद्र चाहर अलीगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात थे। आठ मार्च को उनका शव वहां के होटल के कमरे में मिला था। लोकेंद्र के भाई पुष्पेंद्र ने बताया कि एक सब इंस्पेक्टर ने उन्हें इस घटना की जानकारी दी थी। लोकेंद्र के स्वजन ने कहा था कि पुलिस उनकी मौजूदगी में ही होटल का कमरा खुलवाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनके पहुंचने से पहले ही शव को निकाल लिया गया। उन्होंने एडीजी को बताया कि लोकेंद्र आत्महत्या नहीं कर सकता। उसकी साजिशन हत्या हुई है। उधर, शाम को बैमन पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्वजन को ढांढस बंधाया। कहा कि निष्पक्ष जांच में स्थिति साफ हो जाएगी। स्वजन को न्याय दिलाया जाएगा। इस दौरान पूर्व प्रधान धीरेंद्र सिंह, रामभरोसी, महेश, जवाहर सिंह प्रधान, रामनिवास चाहर आदि मौजूद रहे। शहर के लिए..कीठम में काले तेल के ठिकाने पर पुलिस का छापा

जागरण टीम, आगरा। मथुरा के रिफाइनरी क्षेत्र से सटे अछनेरा क्षेत्र में काले तेल का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है। सोमवार को एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर एएसपी अभिषेक अग्रवाल ने सिकंदरा और अछनेरा सर्किल के पुलिस फोर्स के साथ कीठम गांव में श्रीनिवास ढाबे पर छापा मारा। पुलिस के पहुंचते ही यहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने यहां से दो युवक और एक नाबालिग को पकड़ा। उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई। मौके से दो खाली ड्रक, कट्टियां, मान यंत्र और पाइप समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। एएसपी ने बताया कि मौके पर काला तेल नहीं मिला। पुलिस को देखते ही कुछ लोग भाग निकले। जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी