मोबाइल और लैपटॉप से खुदकुशी का कारण ढूंढ़ रही पुलिस, फोरेंसिक टीम ने संभाला मोर्चा

नेहरू नगर में बीटेक छात्र ने घर की छत पर रिवॉल्वर से गोली मारकर दी थी जान। पुलिस ने छात्र का मोबाइल लैपटॉप पेन ड्राइव और रिवॉल्वर ली कब्जे में। पुलिस ने उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:42 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 08:42 AM (IST)
मोबाइल और लैपटॉप से खुदकुशी का कारण ढूंढ़ रही पुलिस, फोरेंसिक टीम ने संभाला मोर्चा
सोमवार रात 23 वर्षीय बीटेक छात्र शुभांकर ने रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।

आगरा, जागरण संवाददाता। नेहरू नगर में बीटेक छात्र की खुदकुशी का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने छात्र के मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव कब्जे में लिए हैं। इनकी जांच कर पुलिस खुदकुशी का कारण जानने का प्रयास कर रही है। छात्र के मोबाइल की कांटेक्ट लिस्ट डिलीट है। पुलिस ने उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई है। इससे यह देखा जाएगा कि खुदकुशी से पहले उसकी किससे फोन पर बात हुई थी। हरीपर्वत क्षेत्र की पॉश कॉलोनी नेहरू नगर में सोमवार रात 23 वर्षीय बीटेक छात्र शुभांकर ने अपने घर की छत पर रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। शुभांकर के पिता राजेश पंडित सेंट्रल बैंक में सहायक प्रबंधक और संस्कार भारती के पदाधिकारी हैं। खुदकुशी में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर भी उन्हीं की थी। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। फोरेंसिक टीम ने सोमवार रात को ही मौके से मोबाइल, रिवॉल्वर कब्जे में ले ली। चला हुआ खाली कारतूस इसी में फंसा था। जबकि दो कारतूस कमरे में रखे थे। फोरेंसिक टीम ने शुभांकर के कमरे से उसका लैपटॉप, पेन ड्राइव कब्जे ले लिए। पुलिस ने मोबाइल की जांच की तो उसमें कांटेक्ट लिस्ट और इनकमिंग व आउट गोइंग कॉल्स डिलीट मिली। एसएसआइ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि अब छात्र के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई है। छात्र का फेसबुक अकाउंट था। यह भी डिलीट मिला है। मोबाइल को डाटा रिकवर कराने और रिवॉल्वर को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। छात्र के लैपटॉप से भी खुदकुशी का कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी