पुलिस मतगणना ड्यूटी में, सड़कों पर दौड़ते रहे वाहन

बाजारों में बड़ी संख्या में निकले लोग नहीं हुआ लाकडाउन का पालन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 10:26 PM (IST)
पुलिस मतगणना ड्यूटी में, सड़कों पर दौड़ते रहे वाहन
पुलिस मतगणना ड्यूटी में, सड़कों पर दौड़ते रहे वाहन

आगरा, जागरण संवाददाता । कोरोना संक्रमण रोकने को तीन दिन के लाकडाउन का सोमवार को पालन होता नहीं दिखा। अधिकांश बाजार तो बंद दिखे, लेकिन सड़कों पर लोगों और वाहनों की भीड़ निकल पड़ी। पुलिस की गैरमौजूदगी में बेरोकटोक लोग घूमते रहे। क्योंकि अधिकांश फोर्स मतगणना ड्यूटी पर था। ऐसे में कहीं चेकिग नहीं हो सकी।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने तीन दिन का लाकडाउन लगाया था। आवश्यक सुविधाओं को लेकर अन्य सभी दुकानें बंद हैं। लोगों को भी स्पष्ट निर्देश हैं कि बिना आवश्यक कार्य के घरों से न निकलें। मतगणना से पहले तक पुलिस सड़कों पर बैरियर लगाकर चेकिग कर रही थी। बिना आवश्यक कार्य के निकलने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ कानूनी कार्रवाई कर रही थी। मगर, मतगणना के चलते रविवार को फोर्स मतगणनास्थलों पर व्यस्त हो गया। इसके बाद चेकिग का कार्य ठप हो गया। सोमवार को इसका असर सड़कों पर दिखा। पुलिस कहीं चेकिग करती भी नजर नहीं आई। बड़ी संख्या में लोग शहर की सड़कों पर दिखे। इनमें तमाम लोग न तो मास्क लगा रहे थे और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे थे। यह क्यों घूम रहे थे, उनसे कोई पूछने वाला ही नहीं था। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि मतगणना ड्यूटी के कारण फोर्स की कमी रही। मंगलवार को सख्ती से लाकडाउन का पालन कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए खुद भी बिना काम घर से न निकलें। अगर निकलना भी पड़े तो शारीरिक दूरी और मास्क लगाने का ध्यान रखें।

chat bot
आपका साथी