परचून व्यवसायी से लूट में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार

खंदौली पुलिस को मिली कामयाबी शातिर बदमाश पर कुल 13 मुकदमे हैं दर्ज 24 जनवरी को परचून व्यवसायी का थैला लूटा था तीन बदमाशों ने बांट ली थी रकम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 06:25 AM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 06:25 AM (IST)
परचून व्यवसायी से लूट में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार
परचून व्यवसायी से लूट में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। खंदौली में परचून व्यवसायी से लूटपाट में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है। लूट की रकम को तीन बदमाशों ने बांट लिया था। पुलिस बाकी दो की तलाश में जुटी हुई है। वहीं पकड़े गए बदमाश का आपराधिक इतिहास लंबा रहा है।

एसओ खंदौली अरविंद सिंह निर्वाल ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश गुड्डू राठौर निवासी गढ़ी राठौर, खंदौली है। पूछताछ में उसने बताया कि 24 जनवरी की रात वह अपने साथी बिचपुरी निवासी राजू और गढ़ी राठौर निवासी गजेंद्र के साथ अपाचे बाइक से घूम रहे थे। दिनेश चंद गुप्ता की दुकान खुली देख उन्होंने उनसे लूटपाट की योजना बनाई। जैसे ही दिनेश घर के पास पहुंचे। बदमाशों ने उनसे थैला लूट लिया। उसमें 62 हजार रुपये, मोबाइल, बहीखाता और दुकान की चाबियां निकलीं। लूट की रकम तीनों ने आपस में बांट ली। मोबाइल गुड्डू ने रख लिया। एसओ ने बताया कि गुड्डू शातिर बदमाश है। उस पर खंदौली में चार, हाथरस में छह, मुड़सान में दो, अलीगढ़ में दो समेत कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं। उस पर काफी कर्जा है। इसे चुकाने के लिए ही उसने लूट की थी। वह नवंबर में ही पांच साल बाद फीरोजाबाद जेल से छूटा है। सुरहरा में छापा, मिलावटी शराब बरामद

जागरण टीम, आगरा। आबकारी निरीक्षक भगवान बक्श और एत्मादपुर पुलिस ने मिलावटी शराब बनाने की सूचना पर सुरहरा में रोहित उर्फ अंशू के घर पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर चार लीटर शराब बनाने का केमिकल, शराब से भरे 44 क्वाटर, मिलावटी शराब से भरे 19 क्वाटर, और 40 खाली क्वाटर मिले। थाना प्रभारी डिप्टी एसपी स्वाति चौधरी न बताया कि रोहित उर्फ अश्ाू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी