ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर सिपाही से 1.40 लाख की ठगी

ओएलएक्स पर स्विफ्ट डिजायर कार की डील कर डिलीवरी से पहले खाते में जमा कराई रकम

By Edited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:00 AM (IST)
ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर सिपाही से 1.40 लाख की ठगी
ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर सिपाही से 1.40 लाख की ठगी
आगरा, जागरण संवाददाता। ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर फैले साइबर शातिरों के जाल में रविवार को एक सिपाही फंस गया। ओएलएक्स पर कार की डील करने के बाद शातिर अपने खातों में सिपाही से रकम जमा कराते रहे। 1.40 लाख जमा कराने के बाद सिपाही की समझ में आई। सोमवार को उसने एसएसपी से मामले की शिकायत की। मेरठ निवासी कांस्टेबिल अजीत कुमार आगरा पुलिस लाइन में तैनात है। ओएलएक्स पर उसने मारुति स्विफ्ट डिजायर कार का विज्ञापन देखा। उस पर दिए गए नंबर पर बात की तो कार के विक्रेता ने खुद को फौजी बताया। उसने बताया कि दो वर्ष पुरानी कार है। अच्छी कंडीशन है। ट्रांसफर होने के कारण उसे अचानक बेचनी पड़ रही है। उसकी बातों के जाल में सिपाही फंस गया। इसके बाद ढाई लाख रुपये में सौदा तय हो गया। कथित कार विक्रेता ने सिपाही को कॉल करके कहा कि गाड़ी ट्रक से वह भेज रहा है। उसके कहने पर सिपाही ने खाते में एडवांस के तौर पर पेटीएम से सात हजार सात सौ रुपये ट्रांसफर कर दिए। 15 मिनट बाद ही एक अंजान नंबर से कॉल आई। उसने कहा कि वह कार लेकर ट्रक के साथ आ रहा है। उसके कहने पर सिपाही ने 37 हजार रुपये उसके खाते में और ट्रांसफर कर दिए। इसके थोड़ी देर बाद तीसरे युवक ने कॉल की। उसने खुद को ट्रक चालक बताते हुए दो खातों में 48-48 हजार जमा कराने को कहा। 1.40 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराने के बाद शातिर और रुपये मांग रहे थे। इसके बाद तीनों नंबर स्विच ऑफ हो गए। सोमवार को सिपाही ने एसएसपी अमित पाठक से मामले की शिकायत की। उन्होंने जांच साइबर सेल को सौंप दी है। ऑनलाइन खरीदारी में बरतें सावधानी - ऑनलाइन खरीदारी करते समय एडवांस पेमेंट देने से बचें। - साइट पर दिए गए फोटो के आधार पर किसी भी डील को फाइनल न करें। ऐसा करने से पहले उसे भौतिक रूप से सत्यापित कर लें। - ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर दर्शाई जाने वाले सस्ते सामान और ऑफर्स की भी पूरी तरह से जानकारी कर लें। झांसे में आकर कोई सौदा न करें।
chat bot
आपका साथी