Pool of Liquor: आगरा जोन में पकड़ी गई इतनी शराब कि भर जाएंगे छह स्विमिंग पूल

Pool of Liquor आगरा जोन के आठ जिलों की पुलिस ने इस साल 3.56 लाख लीटर से ज्यादा शराब की बरामद। अब तक 151489 लीटर अंग्रेजी एवं 155133 लीटर देशी और 49944 लीटर मिलावटी शराब पकड़ी जा चुकी है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:16 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:16 AM (IST)
Pool of Liquor: आगरा जोन में पकड़ी गई इतनी शराब कि भर जाएंगे छह स्विमिंग पूल
आगरा जोन में पुलिस ने इतनी शराब पकड़ी है कि छह स्‍वीमिंग पूल भर जाएं। प्रतीकात्‍मक फोटो

आगरा, अली अब्‍बास। आगरा जोन के आठ जिलों की पुलिस ने इस साल आठ महीने में शराब तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस ने आठ महीने के दौरान इतनी शराब पकड़ी कि इसमें छह स्विमिंग पूल बन जाएंगे। आठ जिलों में कार्रवाई करके पुलिस ने 3.56 लाख लीटर शराब बरामद की। इसमें 1,51,489 लीटर अंग्रेजी एवं 1,55,133 लीटर देशी और 49,944: लीटर मिलावटी शराब है।

जोन में मिलावटी, कच्ची एवं जहरीली शराब की बरामदगी के मामले में अलीगढ़ ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस साल जनवरी से 31 अगस्त के दौरान अलीगढ़ 40 हजार 961 लीटर मिलावटी शराब बरामद की। वहीं अंग्रेजी और देशी शराब बरामदगी के मामले में फीरोजाबाद अव्वल रहा। फीरोजाबाद पुलिस ने 89 हजार 940 लीटर देशी और 52 हजार 404 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। आगरा जोन में आठ महीने के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत 3990 मुकदमे दर्ज किए गए। सबसे ज्यादा 619 मुकदमे फीरोजाबाद एवं सबसे कम 289 मुकदमे कासगंज में दर्ज किए गए।

आठ जिलों में दर्ज मुकदमे

जिला मुकदमों की संख्या

आगरा 573

मथुरा 524

फीरोजाबाद 619

मैनपुरी 584

अलीगढ़ 570

एटा 411

हाथरस 420

कासगंज 289

जोन में शराब बरामदगी के आंकड़े (लीटर में)

जिला अंग्रेजी देशी मिलावटी/जहरीली

आगरा 42,487 11,377 3,828

मथुरा 39,362 9,175 1,132

फीरोजाबाद 52,404 89,940 2,182

मैनपुरी 1,085 12,138 1,355

अलीगढ़ 4,890 10,541 40,961

एटा 10,048 10,242 0

हाथरस 1,213 3,159 486

कासगंज 0 8,541 0

येे है अवैध शराब का कारोबार

- 1,51,489: लीटर कुल अंग्रेजी शराब बरामद

- 1,55,133: लीटर कुल देशी शराब बरामद

- 49,944: लीटर मिलावटी व अपमिश्रित शराब बरामद

- 3990: कुल मुकदमे जोन में दर्ज हुए

- 4592: कुल आरोपित गिरफ्तार हुए

- 204: आरोपितों पर गैंगस्टर के तहत हुई कार्रवाई

- 77.50: करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई।

- 70: करोड़ रुपये की संपत्ति अकेले अलीगढ़ में जब्त की गई।

शराब तस्करों के खिलाफ जोन में व्यापक अभियान जारी रहेगा। इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शराब माफिया भी चिन्हित किए जा रहे हैं।

राजीव कृष्ण, एडीजी आगरा जोन

chat bot
आपका साथी