Crime in Agra: आगरा में हाईवे पर ट्रकों से वसूली के दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime in Agra भारतीय खाद्य निगम का माल लेकर जाने वाले ट्रकों के ठेकेदार से मांग रहे थे रंगदारी। मुकदमा दर्ज कराने पर पुलिस ने दबोचा एक महीने पहले भी जा चुका है जेल। आरोपित माल ढुलाई करने वाले ट्रकों के चालक से चौथ वसूली कर रहे थे।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:10 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:10 PM (IST)
Crime in Agra: आगरा में हाईवे पर ट्रकों से वसूली के दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुकदमा दर्ज कराने पर पुलिस ने दबोचा

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में हाईवे पर ट्रक चालकों से वसूली करने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित भारतीय खाद्य निगम का माल ढोने वाले ट्रकों के ठेकेदार से महीनेदारी मांग रहे थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया एक आरोपित चौथ वसूली के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित मनीष कुमार निवासी शाहगंज और दीपक उर्फ दीपू निवासी रुनकता हैं। दोनों हाईवे पर ट्रकाें को रोककर उनसे वसूली करते थे। आरोपितों ने भारतीय खाद्य निगम का माल ढुलाई करने वाले ट्रकों के चालकों से भी वसूली का प्रयास किया। भारतीय खाद्य निगम की माल ढुलाई की ठेकेदारी करने वाले वकील ने सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। वकील का आरोप है कि शाहगंज निवासी मनीष और रुनकता निवासी दीपू उर्फ दीपक माल ढुलाई करने वाले ट्रकों के चालक से चौथ वसूली कर रहे थे। ट्रक चालकों द्वारा शिकायत करने पर उन्हाेंने आरोपिताें से इसका विरोध किया। इस पर मनीष और दीपक उनसे दस हजार रुपये महीने रंगदारी मांगने लगे।

रंगदारी देने से मना करने पर उसे ब्लैकमेल करने की धमकी देने लगे। इस पर ठेकेदार वकील ने रुनकता चौकी पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर सिकंदरा कमलेश सिंह ने बताया कि आरोपितों मनीष और दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।

पहले भी जेल जा चुका है मनीष

चौकी प्रभारी रुनकता केशव शांडिल्य ने बताया कि आरोपित मनीष कुमार चौथ वसूली के मामले में शाहगंज थाने से पिछले महीने जेल गया था। वह एक अप्रैल को छूटकर आया था। बाहर आने के बाद वह शाहगंज से रुनकता क्षेत्र में आकर हाईवे पर वाहनों से चौथ वसूली करने लगा। 

chat bot
आपका साथी