Crime Control in Agra: आगरा में पुलिस ने बदमाशाें की घेराबंदी, फायरिंग से फैली दहशत

Crime Control in Agra एत्माद्दौला के प्रकाश नगर इलाके की घटना। पुलिस ने दिल्ली के नंबर की कार में सवार तीन आरोपित दबोचे। प्रकाश नगर सब्जी मंडी के पास दिल्ली के नंबर की कार में घूमते संदिग्ध लोगों की जानकारी पुलिस को मिली थी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:22 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:22 AM (IST)
Crime Control in Agra: आगरा में पुलिस ने बदमाशाें की घेराबंदी, फायरिंग से फैली दहशत
एत्माद्दौला के प्रकाश नगर इलाके की घटना।

आगरा, जागरण संवाददाता। एत्माद्दौला के प्रकाश नगर में रविवार की शाम को एसओजी ने कार सवार संदिग्धों को घेर लिया। उन्होंने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी। इससे बाजार में अफरातफरी और दहशत फैल गई। बाजार बंद हो गया। जानकारी होने पर थाने का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। प़ुलिस ने तीन आरोपितों को दबोच लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

घटना शाम करीब पांच बजे की है। प्रकाश नगर सब्जी मंडी के पास दिल्ली के नंबर की कार में घूमते संदिग्ध लोगों की जानकारी पुलिस को मिली थी। एसओजी की टीम मौके पर पहुंच गई। उसने कार सवारों को घेरने का प्रयास किया तो उसमें सवार लोगों ने फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो गोली संदिग्धाें की कार के शीशे में लगी। इस पर कार सवार उससे उतरकर भागने लगे। वहीं फायरिंग से इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने तीन संदिग्धाें को घेराबंदी करके दबोच लिया। उनकी कार भी बरामद कर ली। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला संजय त्यागी ने बताया कि कार में बदमाशों के होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की थी। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी