हरदोई का था जहरखुरानी गिरोह का शिकार युवक

जालंधर में रेलवे में खलासी था फतेहाबाद पहुंची पत्‍‌नी ने फोटो के आधार पर की शिनाख्त 28 जून को एक्सप्रेस की सर्विस रोड पर बिचौला के पास बेहोश अवस्था में मिले थे अस्पताल ले जाते समय हो गई थी मौत पत्‍‌नी ने जालंधर में कराई थी गुमशुदगी दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:00 AM (IST)
हरदोई का था जहरखुरानी गिरोह का शिकार युवक
हरदोई का था जहरखुरानी गिरोह का शिकार युवक

जागरण टीम, आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम बिचौला के पास 28 जून को बेहोश मिले युवक की पहचान हरदोई निवासी सुखविंदर कुमार (35) के रूप में हुई है। यहां एसएन मेडिकल कालेज ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी। शनिवार को एक सूचना पर फतेहाबाद पहुंचीं उनकी पत्‍‌नी पुष्पा देवी ने फोटो के आधार पर शिनाख्त की। इंस्पेक्टर फतेहाबाद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सुखविंदर नशे की हालत में सड़क किनारे पड़े मिले थे। संभवत: वह जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुए थे।

बताया कि पति सुखविंदर कुमार रेलवे में खलासी के पद पर जालंधर में कार्यरत थे। मूलरूप से हरदोई, टरियाब, गांव भोलापुरवा निवासी सुखविंदर 27 जून को अवकाश लेकर जालंधर से हरदोई जाने के लिए निकले थे लेकिन अगले दिन घर नहीं पहुंचे तो स्वजन को चिंता हुई। इधर, 28 जून को सुखविंदर फतेहाबाद क्षेत्र में बिचौला ग्राम के पास सड़क किनारे युवक बेहोश अवस्था में मिले। एसएन मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने लावारिस में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शनिवार को थाना फतेहाबाद पहुंची उनकी पत्‍‌नी पुष्पा देवी ने पुलिस को बताया कि पति के पास 30 हजार रुपये भी थे। जालंधर में दर्ज कराई थी गुमशुदगी

पुष्पा देवी ने बताया कि पति के लापता होने पर वह 28 जून को जालंधर पहुंची और टाड़ा थाने में सुखविंदर कुमार की गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच में पुलिस को पता चला कि सुखविंदर की अंतिम लोकेशन फतेहाबाद, आगरा थी। इसके बाद ही पुष्पा देवी तलाश करते हुए यहां आई और शिनाख्त की।

chat bot
आपका साथी