PNG पाइप लाइन कटने से फतेहाबाद रोड पर मची अफरा तफरी Agra News

स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट का चल रहा था कार्य। ग्रीन गैस की टीम मौके पर पहुंची।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 02:21 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 11:00 PM (IST)
PNG पाइप लाइन कटने से फतेहाबाद रोड पर मची अफरा तफरी Agra News
PNG पाइप लाइन कटने से फतेहाबाद रोड पर मची अफरा तफरी Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के तहत चल रहे विकास कार्य कई बार घातक भी साबित हो रहे हैं। विकास कार्यों के चलते फतेहाबाद रोड पर ग्रीन गैस की पाइप लाइन कट गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना मिलते ही ग्रीन गैस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

रविवार दोपहर ताजगंज थाना के क्षेत्र फतेहाबाद रोड बसई चौकी के सामने स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के तहत खोदाई का कार्य चल रहा था। तभी अचानक पीएनजी की पाइप लाइन में कट लग गया। गैस का रिसाव होने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही ग्रीन गैस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लाइन को तुरंत बंद कराने की प्रक्रिया की गई। फिलहाल मरम्‍मत का कार्य चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में घरेलू कनेक्‍शन नहीं है। सिर्फ दो ही व्‍यवसायिक कनेक्‍शन हैं। कट के चलते ये ही कनेक्‍शन कुछ समय के लिए प्रभावित होंगे।  

chat bot
आपका साथी