जरार में नारकीय हालात, बाह तहसील में किया प्रदर्शन

कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सर्वेश कुमार को सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:20 AM (IST)
जरार में नारकीय हालात, बाह तहसील में किया प्रदर्शन
जरार में नारकीय हालात, बाह तहसील में किया प्रदर्शन

जागरण टीम, आगरा। बाह के जरार क्षेत्र में तालाब के ओवरफ्लो होने और गांव-देहात में फैल रही बीमारी के आजिज ग्रामीणों ने कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित के नेतृत्व में बाह तहसील में विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि जरार में हालात नारकीय हैं। ओवरफ्लो तालाब का पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। वे गंदे पानी से निकलने को मजबूर हैं। बावजूद इसके सफाई नहीं कराई जा रही। इसके चलते ग्रामीणों को संक्रमण फैलने का खतरा सता रहा है। उन्होंने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सर्वेश कुमार को सौंपकर समस्या के निदान की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में अरुण शर्मा, रामसेवक, विजय सिंह, रामदास गुर्जर, शिववीर, सलमान, सायरा बानो, बाबू सिह शामिल रहे। चार गांवों में लगाए शिविर, 240 की हुई जांच

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. विनोद कुमार के निर्देशन में सोमवार को मंडी गुड़, नगरिया, ताजपुर और नयाबांस में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 240 मरीजों की जांच कर दवाएं दी गई। अधीक्षक के मुताबिक मंडी गुड़ में 130 लोगां की मलेरिया की जांच हुई। सभी निगेटिस केस निकले। नगरिया में 110 का परीक्षण हुआ। 16 को बुखार था और नयाबांस में वायरल बुखार के 20 केस मिले। टीम में डा. पीयूष अग्रवाल, आशीष, कपिल शामिल रहे। जहरीली शराब कांड के मृतकों के स्वजन को मिले आर्थिक मदद

जागरण टीम, आगरा।जहरीली शराब के सेवन से चार की मौत के मामले में सोमवार को स्वजन समेत कई ग्रामीण फतेहाबाद तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम जेपी पांडेय को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि अगस्त में डौकी के कौलारा कलां और बरकुला गांव में जहरीली शराब से चार लोगों की मौत हो गई थी। एक माह बीतने के बाद भी स्वजन को कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों पर तो कार्रवाई की गई लेकिन प्रशासन ने अब तक उनकी सुध नहीं ली है। स्वजन ने पट्टे पर जमीन और आवास दिए जाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी