Pits on Road: कमला नगर से दयालबाग रोड पर गड्ढे, आठ हजार लोग परेशान

बारिश के चलते कई जगहों पर धंसी रोड शिकायतों के बाद भी निर्माण का नहीं बना प्रस्ताव। रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं इस सड़क से। जरा सी बारिश में हो रहा यहां जलभराव और गड्ढों को भरने के लिए भी नगर निगम ने नहीं ली अब तक सुध।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:47 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:47 AM (IST)
Pits on Road: कमला नगर से दयालबाग रोड पर गड्ढे, आठ हजार लोग परेशान
कमलानगर से दयालबाग रोड का ऐसा हाल है।

आगरा, जागरण संवाददाता। कमला नगर से दयालबाग रोड बारिश से कई जगहों पर धंस गई है। रोड के अधिकांश हिस्से में गड्ढे हो गए हैं। शिकायतों के बाद भी रोड के निर्माण का प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ है। इससे आठ हजार लोग परेशान हैं। हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता है। जरा सी बारिश में जलभराव हो जाता है। जबकि नेशनल हाईवे के ट्रैफिक जाम में फंसने से बचने के लिए रोजाना हजारों लोग इस रास्‍ते से गुजरते हैं। उसके बावजूद इस सड़क के रखरखाव की ओर कोई ध्‍यान नहीं दिया जा रहा है।

- कमला नगर से दयालबाग रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। नगर निगम में इसकी दो बार शिकायत की जा चुकी है।

सौरभ अग्रवाल, दयालबाग

- बारिश के चलते कमला नगर से दयालबाग रोड कई जगहों पर धंस गई है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है।

विजय गुप्ता, दयालबाग

- कमला नगर से दयालबाग रोड के निर्माण को लेकर नगर निगम के अफसरों को तीन ज्ञापन दिए जा चुके हैं। अभी तक रोड नहीं बनी है।

सौरभ चौधरी, नगला हवेली

अवैध रोड कटिंग पर नहीं लग पा रही है रोक

नगर निगम के सौ वार्डों में अवैध रोड कटिंग पर रोक नहीं लग पा रही है। आवास विकास कालोनी सेक्टर दो, 13, 15, शास्त्रीपुरम, बालाजीपुरम, शाहगंज, सिकंदरा क्षेत्रों में खोदाई हुई। निर्माण एजेंसियों ने यह खोदाई रात में की। सुबह लोगों को गड्ढे खुदे हुए नजर आए। इसकी शिकायत नगरायुक्त निखिल टीकाराम से की गई है।

chat bot
आपका साथी