पानी न मिलने पर फूटा गुस्सा, विरोध-प्रदर्शन, बूंद-बूंद के लिए भटक रहे लोग

बुधवार सुबह व शाम कई क्षेत्रों में नहीं आया पानी - देर शाम 800 एमएम की लाइन ठीक, लेकिन टैंकर भरने में लगा समय - गुरुवार सुबह संबंधित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की उम्मीद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 06:00 AM (IST)
पानी न मिलने पर फूटा गुस्सा, विरोध-प्रदर्शन, बूंद-बूंद के लिए भटक रहे लोग
पानी न मिलने पर फूटा गुस्सा, विरोध-प्रदर्शन, बूंद-बूंद के लिए भटक रहे लोग

आगरा: बुधवार को शहर के दो दर्जन क्षेत्रों में पानी नहीं आया। इससे नाराज लोगों ने बेलनगंज व सुभाष बाजार में विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार सुबह से संबंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति की उम्मीद हैं।

जीवनी मंडी वाटरव‌र्क्स परिसर में जल निगम ने 800 एमएम की पाइप लाइन की मरम्मत का काम शुरू किया। 800 एमएम के ठीक ऊपर से 1100 एमएम की लाइन गई है। ऐसे में लाइन बिछाने में इंजीनियरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसका कार्य शाम सात बजे खत्म हुआ। फिर पंप चालू कर टैंक को भरा गया। इस कार्य में चार से पांच घंटे लगे। कुछ क्षेत्रों में ही पानी की आपूर्ति हो सकी। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अनवर ख्वाजा ने बताया कि गुरुवार सुबह से जलापूर्ति होगी। इन क्षेत्रों में नहीं आया पानी

कमलानगर, बल्केश्वर, ट्रांस यमुना, नई और पुरानी विजय नगर कॉलोनी, सुभाष बाजार, बालूगंज, गधापाड़ा, बेलनगंज, नामनेर, प्रतापपुरा व उसके आसपास, घटिया आजमखां, यमुना किनारा रोड। जल संस्थान ने नहीं किए वैकल्पिक इंतजाम

पिछले चार दिन पानी के लिए शहर के दो दर्जन क्षेत्रों में हाहाकार मचा रहा, लेकिन जल संस्थान ने वैकल्पिक इंतजाम नहीं किए। अधिकांश क्षेत्रों में पानी के टैंकर नहीं भेजे गए। एमबीबीआर प्लांट से जलापूर्ति में दिक्कत

सिकंदरा स्थित एमबीबीआर प्लांट से जलापूर्ति की दिक्कत रही। इससे बुधवार शाम को आवास विकास के कई सेक्टरों में पानी नहीं आया। इसकी शिकायत नगर निगम के अफसरों से की गई है। जल निगम की लापरवाही से हुई दिक्कत

जल निगम, गंगाजल प्रोजेक्ट इकाई की लापरवाही के चलते चार दिनों तक लोग पानी के लिए परेशान रहे। 1100 व 800 एमएम की पाइप लाइन का ध्यान रखा जाता तो जेसीबी से लाइन नहीं टूटती।

chat bot
आपका साथी