आगरा में बदहाल सड़क को बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनूठा प्रदर्शन, लोगों ने कराया मुंडन

मलपुरा में बदहाल सिरौली रोड को लेकर धनौली में ग्रामीण कर रहे हैं प्रदर्शन। गुरुवार को उन्‍होंने मुंडन कराकर अपना प्रदर्शन जारी रखा और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व में कई बार अधिकारियों को दिए जा चुके हैं सड़क बनवाने की मांग को लेकर ज्ञापन।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 04:52 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 04:52 PM (IST)
आगरा में बदहाल सड़क को बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनूठा प्रदर्शन, लोगों ने कराया मुंडन
सिरौली राेड को बनवाने की मांग को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों ने गुरुवार को मुंडन करा लिया।

आगरा, जेएनएन। मलपुरा क्षेत्र में सिरौली रोड की बदहाली को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन का नायाब तरीका खोज निकाला। उन्होंने सिर के बाल मुड़वाकर धरना दिया। शासन–प्रशासन विरोधी नारेबाजी की। धरना बुधवार को शुरू किया गया था। इससे पहले कई बार अधिकारियोंं को ज्ञापन दिए जा चुके हैं।

समाजसेवी सावित्री देवी ने बताया कि धनौली से अजीजपुर, प्रभुकुंज कालोनी, विकास नगर, कंचनपुर, सिरौली, जारुआ कटरा, बमरौली अहीर, बाईपुर, खेड़ा भगौर आदि गांव को लिंक मार्ग है। इस मार्ग के किनारे गंदे पानी की निकासी के लिए नाला नहीं है। पानी लिंक मार्ग और बस्तियों में भरा रहता है। इससे डामर उखड़ गई है। आरसीसी टूट गई है। गिट्टियां बाहर निकल आई हैं। मार्ग में गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। वहां से वाहनों का निकलना तो दूर तो लोग पैदल भी नहीं गुजर सकते। मार्ग व नाला निर्माण के किए दो बार धरने दे चुके हैं। अधिकारियों को 15 बार शिकायती पत्र दिए हैं। लेकिन उन्हें आश्वासन देकर शांत कर दिया जाता है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार से फिर धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने दूसरे दिन अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जनप्रतिनिधियों को भी कोसा गया। इस दौरान लोकेश तोमर, सतेंद्र, सचिन निगम, घनश्याम अग्रवाल, प्रवेश चक, मीना देवी, पुष्पा देवी, संजय कृष्ण आदि थे।

इन ग्रामीणों ने कराया मुंडन

प्रशासन के उदासीन रवैया को देख ग्रामीण प्रेम सिंह चौधरी, जितेंद्र सिंह चक, अंजेश गिरी, चरन सिंह, रिंकू ने सिर के बाल मुड़वा दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्माण शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी