उत्तर प्रदेश दिवस : पात्रों को मिला सरकार की योजनाओं का 'उपहार'

विकास भवन में आयोजित किया गया कार्यक्रम जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 06:47 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 06:47 AM (IST)
उत्तर प्रदेश दिवस : पात्रों को मिला सरकार की योजनाओं का 'उपहार'
उत्तर प्रदेश दिवस : पात्रों को मिला सरकार की योजनाओं का 'उपहार'

आगरा, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश कई अन्य प्रांतों से अलग है। हम सौभाग्यशाली हैं कि भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या, भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा और भगवान शिव की नगरी वाराणसी हमारे प्रदेश में हैं। यह कहना है प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री डा. जीएस धर्मेश का। वह उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस दौरान कई पात्र आवेदकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

संजय प्लेस स्थित विकास भवन में रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्योग विभाग द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दो लाभार्थियों को टूल किट दिए गए। इसके साथ ही श्रम विभाग द्वारा संचालित चिकित्सा सुविधा योजना के तहत पंजीकृत पांच श्रमिकों को तीन-तीन हजार रुपये, कन्या विवाह योजना के अंतर्गत चार लाभार्थियों को 55-55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के प्रमाण पत्र, मृत्यु एवं दिव्यंगता सहायता योजना के तहत दो लाभार्थियों दो लाख रुपये फिक्स डिपाजिट के प्रमाण पत्र दिए गए। कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत तोमर कृषि समिति व आकाश कृषक स्वयं सहायता समूह को 12-12 लाख रुपये का अनुदान दिया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत हरियाली नर्सरी उत्पादक समूह, तुलसीबाग उत्पादक समूह से जुड़ी महिलाओं को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस मौके पर विकास भवन परिसर में विभिन्न विभागों ने विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई। लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, महेश गोयल, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, हेमलता दिवाकर, मुख्य विकास अधिकारी जे. रीभा आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी