नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शहर भर में हुए कार्यक्रम

प्रतियोगिताओं और गोष्ठियों का किया गया आयोजन प्रतिमा पर किया माल्यार्पण दी श्रद्धांजलि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:00 AM (IST)
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शहर भर में हुए कार्यक्रम
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शहर भर में हुए कार्यक्रम

आगरा, जागरण संवाददाता। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शहर के कई कालेजों और संस्थाओं द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नेताजी के बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए युवाओं को उनके मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।

आगरा कालेज की एनसीसी आर्मी विग एवं एनएसएस इकाई द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री नितिन माहेश्वरी, एनसीसी आर्मी विग के ले. अमित अग्रवाल एवं एनएसएस के समन्वयक डा. पीयूष चौहान, आराध्या चौधरी,धीरज सोलंकी आदि मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) आगरा कालेज इकाई द्वारा आगरा कालेज आडिटोरियम में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग ने कहा कि सभी को नेताजी के जीवन का अनुसरण करने की आवश्यकता है। विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री नितिन माहेश्वरी, रोहन, डा. अमित सिघल, पुनीत कुमार, सुब्रत हरदेनिया, सुमित शर्मा आदि मौजूद रहे। आरबीएस इंजीनियरिग टेक्नीकल कैंपस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक अकादमिक प्रो. बीएस कुशवाह, निदेशक प्रशासनिक व वित्त डा. पंकज गुप्ता ने किया। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. शचिपति पांडेय ने नेताजी का परिचय दिया।

आल इंडिया कायस्थ फ्रंट ने माल रोड स्थित नेताजी सुभाष चंद बोस चौक पर पराक्रम दिवस मनाया। यहां संस्था के राष्ट्रीय संयोजक डा. राहुल राज, क्षमा जैन सक्सैना, माधवी कुलश्रेष्ठ, नीलम कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे। अभियान फाउंडेशन के तत्वाधान में माल रोड स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया गया। यहां मुख्य अतिथि कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी, संस्था के अध्यक्ष रवी दुबे, भूपेंद्र ठाकुर, बंटी ग्रोवर, रिक्की शर्मा आदि मौजूद रहे। भाजपाइयों ने रामनगर पुलिया स्थित जमुना देवी सेवा सदन में पराक्रम दिवस मनाया। नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान अरुण पाराशर, केके भारद्वाज, राकेश राजौरिया, डा. राजकुमार सागर, राजेंद्र उप्रेती, निशा दुबे, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे। स्कूलों में किया नेताजी को याद:

आरबीएस इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. यतेंद्र पाल सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों को नेताजी के विचारों से अवगत कराया। यहां मेजर विवेकवीर सिंह, कार्यक्रम अधिकारी अजय श्रीवास्तव, डा. राजीव शर्मा, डा. डीके सिंह आदि मौजूद रहे। लोहामंडी स्थित रत्नमुनि जैन इंटर कालेज में स्काउट व गाइड की जिला इकाई ने कार्यक्रम किया। जिला स्काउट कमिश्नर डा. अनिल वशिष्ठ, लाखन सिंह, खुशनुमां, भावना सिह आदि मौजूद रहे। राजकीय हाईस्कूल नंदापुरा में प्रधानाचार्य डा. राखी गुप्ता ने सुभाष चंद बोस के जीवन पर प्रकाश डाला। मोहननगर, शाहगंज स्थित सनफ्लावर ग‌र्ल्स इंटर कालेज में पराक्रम दिवस मनाया गया।

chat bot
आपका साथी