खांसते हुए पहुंचे मरीज, चर्म रोगियों की संख्या रही अधिक

74 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया गया आरोग्य मेला 4404 मरीजों को दिया गया परामर्श

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:55 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:55 AM (IST)
खांसते हुए पहुंचे मरीज, चर्म रोगियों की संख्या रही अधिक
खांसते हुए पहुंचे मरीज, चर्म रोगियों की संख्या रही अधिक

आगरा, जागरण संवाददाता। स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए गए आरोग्य मेला में रविवार को मरीज खांसते हुए पहुंचे। सर्दी-जुकाम और बुखार के साथ चर्म रोगियों की संख्या अधिक रही। 4404 मरीजों को परामर्श दिया गया।

शहर और देहात के 74 स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला लगाया गया। सीएमओ डा. आरसी पांडे ने बताया कि आरोग्य मेला में सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की कोविड हेल्प डेस्क पर स्क्रीनिग की गई। संदिग्धों की जांच कराई गई, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आरोग्य मेला में आए मरीज 4404

पुरुष मरीज 1541

महिला मरीज 2213

बच्चे 650

गोल्डन कार्ड बनाए गए 668

कोरोना की जांच 889 इन बीमारियों के आए मरीज

चर्म रोग 987

सांस संबंधी बीमारी 507

गर्भवती महिला 337

पेट संबंधी बीमारी 315

कुपोषित बच्चे 18

एनीमिया 143

हायपरटेंशन 86

लिवर 85

अन्य बीमारियों के मरीज 1252 वर्जन....

कई दिन से सर्दी-जुकाम और बुखार की समस्या थी, आरोग्य मेला में स्क्रीनिग की गई।

यतीश, नगला टीन आरोग्य मेला की जानकारी एक दिन पहले दी गई थी, यहां डाक्टरों ने देखने के बाद दवाएं लिख दी हैं।

रिहाना, ताजगंज सर्दी जुकाम की समस्या है, यहां हेल्प डेस्क पर कोरोना संक्रमण की जानकारी दी गई।

इमराना, ताजगंज चर्म रोग की समस्या है, सर्दी में परेशानी बढ़ जाती है। यहां जांच भी की गई और परामर्श दिया।

ममता, मलको गली

दवा व्यापारियों की समस्याओं पर करेंगे चर्चा

आगरा, जागरण संवाददाता। आर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट, उत्तर प्रदेश की नवगठित कार्यकारिणी में आगरा फार्मा एसोसिएशन के महासचिव महेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। मीडिया प्रभारी पुनीत कालरा ने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी की सोमवार को होटल रायल रीजेंट, फतेहाबाद रोड पर बैठक आयोजित की गई है। इसमें दवा व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी