टमाटर टूटा, मटर भी धड़ाम

जोधपुर व मध्यप्रदेश ने एक झटके में कम किए टमाटर के नखरे प्याज और आलू भी सस्ते अदरक नीबू व धनिया के भाव में गिरावट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 10:00 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 10:00 PM (IST)
टमाटर टूटा, मटर भी धड़ाम
टमाटर टूटा, मटर भी धड़ाम

आगरा, जागरण संवाददाता । एक माह से तेवर दिखा रहे टमाटर के नखरे राजस्थान के जोधपुर व मध्यप्रदेश के शिवपुरी ने कम कर दिए। 24 घंटे में टमाटर 20 से 25 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ता हो गया। हालांकि महाराष्ट्र के टमाटर का भाव ज्यों का त्यों है। शुक्रवार को जोधपुर व स्थानीय टमाटर 20 रुपये, शिवपुरी का 25 रुपये और महाराष्ट्र का 35 रुपये प्रति किलोग्राम बिका। रिटेल मे इन तीनों के भाव क्रमश: 30 रुपये, 40 रुपये व 60 रुपये प्रति किलोग्राम रहे। देहरादून और विकास नगर से आ रही हरी मटर भी 10 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती रही। भाव 70 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए। रिटेल में जरूर मटर 100 रुपये प्रति किलोग्राम से कम नही बिकी। प्याज, आलू, अदरक, नीबू व धनिया के भाव में पांच से दस रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई।

सिकंदरा फल एवं सब्जी मंडी में टमाटर के थोक कारोबारी इंदु चौधरी व पप्पू चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को पहली बार जोधपुर से पांच ट्रक टमाटर की आमद हुई है। कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा से दस ट्रक टमाटर आया है। महाराष्ट्र व शिवपुरी से भी 20 ट्रक टमाटर आया है। मांग के सापेक्ष टमाटर की आवक अधिक होने के कारण भाव कम हो गए। जोधपुर व स्थानीय टमाटर 20 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिका। उन्होने बताया कि आने वाले दिनों में टमाटर के भाव ओर गिर सकते हैं। शिमला मिर्च, गोभी, मिर्च, मूली, अदरक, साग के दामों में भी कमी आई। शिमला मिर्च थोक में 12 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी, जबकि रिटेल मे 20 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक भाव रहे। गोभी तीन रुपये तो गाजर दस रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। रिटेल में इनके भाव दस रुपये व 20 रुपये प्रति किलोग्राम रहे। हरी मिर्च आठ से 12 रुपये प्रति किलोग्राम, अदरक आठ रुपये प्रति किलोग्राम, पालक आठ रुपये प्रति किलोग्राम और धनिया 15 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। कोटपुतली, राजस्थान से आ रही गाजर का भाव आठ से दस रुपये प्रति किलोग्राम रहा। मंडी में बैगन आठ से 10 रुपये, प्याज 16 रुपये, सोया, मेथी आदि के दाम 10 से 12 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास रहे। मूली तीन रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। फुटकर बाजार में सब्जियों के दाम प्रति किलोग्राम रुपये में दो दिन पूर्व शुक्रवार को

टमाटर 90 40 से 70

मटर 110 100

नया आलू 50 30 से 35

प्याज 30 15 से 20

भिडी- 60 40

गोभी- 15 10

गाजर- 25 20

हरी मिर्च- 20 20

हरा धनिया- 60 30

अदरक- 40 30

बैंगन- 30 20

शिमला मिर्च 40 20-40

chat bot
आपका साथी