Route Diversion: ध्‍यान दीजिए, आगरा में सड़कों पर निकलेगा प्रसपा का परिवर्तन रथ, रहेगा रूट डायवर्जन

Route Diversion Agra आगरा में बुधवार सुबह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव अमर होटल से एमजी रोड होते हुए फीरोजाबाद के लिए रवाना होंगे। यात्रा की वजह से फंस सकते हैं लोग ट्रैफिक जाम में।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 11:06 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 11:06 AM (IST)
Route Diversion: ध्‍यान दीजिए, आगरा में सड़कों पर निकलेगा प्रसपा का परिवर्तन रथ, रहेगा रूट डायवर्जन
आगरा में आज प्रसपा की रथयात्रा के चलते रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में बुधवार को परिर्वतन रथ यात्रा निकलेगी। रथ यात्रा अमर होटल से प्रारंभ होकर प्रतापपुरा से एमजी रोड पर कलक्ट्रेट, हरीपर्वत, भगवान टाकीज से एनएच-2 होकर फीरोजाबाद के लिए रवाना होगी। एसएसपी मुनिराज जी के अनुसार यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रूट डायवर्जन किया किया है। जो निम्न है-

-क्लब चौराहे से भगवान टाकीज की ओर जाने वाले सभी वाहनों को कलक्ट्रेट तिराहा से पुलिस लाइन के सामनें से होते हुए सदर तहसील चौराहा आएंगे। यहां से पचकुइयां और कोठी मीना बाजार होकर वाहन अपने गंतव्य काे जाएंगे।

-कोठी मीना बाजार से आने वाले सभी वाहन जिन्हें भगवान टाकीज या हरीपर्वत की ओर जाना है, वह लोहामंडी से मदिया कटरा तिराहे आरबीएस चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

-कोठी मीना बाजार व शाहगज से आने वाले वाहन जिन्हें छीपीटोला, ताजगंज क्षेत्र में जाना है। ये वाहन रूई की मंडी चौराहे से ईदगाह होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

कल हाईवे पर लगा रहा था रात तक जाम

मथुरा से मंगलवार शाम आगरा पहुंचने पर शिवपाल सिंह यादव ने गुरुद्वारा गुरु के ताल पर मत्‍था टेका था। यहां से बाईपास होते हुए फतेहाबाद रोड तक पहुंचे थे। उनके काफिले में शामिल वाहनों के चलते हाईवे पर रात तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। शहर के लोग घंटों परेशान हुए। इसी समस्‍या को देखते हुए बुधवार को ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।

chat bot
आपका साथी