227 मरीजों का उपचार, 50 के लिए सैंपल

स्वास्थ्य विभाग ने गांव कुंआखेडा बत्तीसा और श्यामो में लगाए शिविर दो मरीजों को तत्काल भिजवाया जिला अस्पताल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:15 AM (IST)
227 मरीजों का उपचार, 50 के लिए सैंपल
227 मरीजों का उपचार, 50 के लिए सैंपल

जागरण टीम, आगरा। बरौली अहीर ब्लाक के गांव कुंआखेडा मे शनिवार मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अरुण कुमार श्रीवास्तव ने पहुंचकर मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मृतक की जांच रिपोर्ट देखीं। गांव में दो मरीजों की हालत खराब होने पर चिकित्साधिकारी ने तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव कुंआखेडा, बत्तीसा और श्यामो में शिविर लगाया गया। इसमें 227 मरीजों का उपचार कर दवाएं दी गई। 50 मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

शुक्रवार को बिजेंद्र सिंह के पुत्र हरिभान सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद शनिवार को सीएमओं मृतक के परिजनों से मिले। वहां बिजेंद्र के चार वर्षीय पुत्र नितिन व पत्‍‌नी की तबीयत खराब देख उन्हें भर्ती कराया। सीएमओ ने ग्रामीणों से कहा कि बुखार आने पर किसी योग्य चिकित्सक से इलाज कराएं। सीएमओं ने कुंआखेड़ा में स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान जयपालसिंह यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी कौशलेंद्र सिह मौजूद रहे। भटा की पीपरी में 30 बच्चों जांच कर दी दवाएं

जागरण टीम, आगरा। स्वास्थ्य विभाग ने फतेहाबाद के ग्राम भटा की पीपरी में शिविर लगाकर 30 बच्चों का उपचार कर उन्हें दवाएं दीं। डा. महेंद्र सिंह यादव ने ग्रामीणों से आसपास सफाई रखने का आह्वान किया। गांव में डेंगू रोगियों की बढ़ती संख्या से ग्रामीण परेशान

जागरण टीम, आगरा। डेंगू के मरीज क्षेत्र में लगातार बढ़ने से लोग परेशान हैं। फतेहपुर सीकरी के गांव दूरा निवासी शिवा, शिवम, विजेंद्र, रवि आदि का आगरा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। गांव मलिकपुर निवासी संतोष अस्पताल में भर्ती हैं। ग्रामीणों का आरोप है सूचना के बावजूद भी स्वास्थ्य टीम पीड़ित स्वजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नहीं पहुंची है। गांव रसूलपुर में भी कई लोग बीमार हैं। सीएचसी अधीक्षक डा. विनोद कुमार का कहना है बुखार पीड़ितों की जानकारी मिली है। स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी