निधि समर्पण के लिए जोश, हर कोई कर रहा सहयोग

ंझुग्गी-झोपड़ी वालों ने कहा- हमारे लिए गौरव के पल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 08:00 AM (IST)
निधि समर्पण के लिए जोश, हर कोई कर रहा सहयोग
निधि समर्पण के लिए जोश, हर कोई कर रहा सहयोग

आगरा,जागरण संवाददाता। निधि समर्पण अभियान के तहत गांव-गांव स्वयंसेवक पहुंचे रहे हैं। वहीं, सहयोग करने वाले भी खुद आगे आ रहे हैं। व्यापारी, उद्योगपति ही नहीं झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले और बच्चे भी सहयोग कर रहे हैं। भाजपा, विहिप पदाधिकारी टोलियों के साथ जा रहे हैं तो जनप्रतिनिधि भी सहयोग जुटा रहे हैं।

सांसद राजकुमार चाहर ने सोमवार को गांव-गांव निधि समर्पण अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बरौली अहीर ब्लाक निवासी कोल्ड स्टोर स्वामी सत्यपाल नीरू से अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपये का चेक प्राप्त किया। छीपीटोला निवासी मिक्की ओबेराय के पांच वर्षीय बेटे भव्य ने भी निधि समर्पण की इच्छा जताई। बेटे ने गुल्लक की समस्त धनराशि सहयोग में दी। समर्पण कराने वालों में महानगर कार्यवाह खगेश, सहसंघचालक संजय, मोहन, दिग्विजयनाथ तिवारी, मुकुल गुलजार आदि थे। बजरंग दल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सुल्तानगंज पुलिया क्षेत्र में अभियान चलाया। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों ने सहयोग दिया और इसे गौरव का पल बताया। इस दौरान बजरंग दल प्रांत संयोजक राकेश त्यागी, नीरज वर्मा, प्रशांत गुप्ता, विनोद शर्मा, गौरव चौहान, शुभम बंसल, अंकित कठेरिया आदि मौजूद थे। विहिप प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर ने आवास विकास कालोनी क्षेत्र में निधि समर्पण अभियान चलाया। राम मंदिर निर्माण के लिए किया निधि समर्पण का आह्वान : भारत विकास परिषद की नवोदय शाखा ने सोमवार को श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण आह्वान कार्यक्रम का आयोजन किया। इससे लोगों को जोड़ने के लिए मैत्री क्रिकेट मैच व खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई।

दयालबाग स्थित खेलगांव में हुए कार्यक्रम में अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए साम‌र्थ्य अनुसार निधि समर्पण के लिए लोगों से आह्वान किया। पूरा खेल परिसर जयश्रीराम के नारों से गूंज उठा। संस्था के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर निधि समर्पित की। संचालन सचिव कुलभूषण गुप्ता ने किया। मैत्री क्रिकेट मैच सचिव एकादश एवं अध्यक्ष एकादश के बीच हुआ, जिसमें अध्यक्ष एकादश विजयी रहे। 24 रन बनाने वाले पार्थ अग्रवाल बेस्ट बैट्समैन जबकि, उल्लास दौनेरिया बेस्ट बालर और संजय गुप्ता बेस्ट फील्डर चुने गए। अन्य खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिटन, पतंगबाजी का आयोजन किया गया। संरक्षक प्रदीप अग्रवाल व अंजना अग्रवाल ने तोलमोल के बोल व संरक्षक संजीव अग्रवाल, अंजू अग्रवाल व निधि अग्रवाल ने तंबोला और स्लोगन पहचानो प्रतियोगिता आयोजित कराई। शाखा अध्यक्ष विजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संस्थापक संरक्षक सुधीर गुप्ता, आशीष बंसल, अनुपम मित्तल, निधि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी