पर्यूषण पर्व में हुई उत्तम तप धर्म की आराधना

आगरा: पर्वराज पर्यूषण को लेकर पूरे शहर के दिगंबर जैन समाज में उत्साह का माहौल है। आवास विकास स्थित जैन मंदिर में देरशाम तक श्रद्धालु उमड़ते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 02:09 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 02:09 AM (IST)
पर्यूषण पर्व में हुई उत्तम तप धर्म की आराधना
पर्यूषण पर्व में हुई उत्तम तप धर्म की आराधना

आगरा: पर्वराज पर्यूषण को लेकर पूरे शहर के दिगंबर जैन समाज में उत्साह का माहौल है। आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर सात स्थित शातिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को श्रीजी का अभिषेक किया गया। उधर, हरीपर्वत स्थित जैन मंदिर में आचार्य ज्ञान सागर जी ने धर्म का मर्म समझाया।

पंडित मोहित शास्त्री ने बताया दिगंबर जैन समाज के पर्वराज पर्यूषण में सातवां दिन उत्तम तप दिन होता है। तप का मतलब सिर्फ उपवास में भोजन नहीं करने से नहीं, बल्कि इन सभी क्रिया-कलापों के साथ अपनी इच्छाओं को वश में रखना है। ऐसा तप अच्छे गुणवान कमरें में वृद्धि करता है। मीडिया प्रभारी राहुल जैन ने बताया कि पहले तीर्थंकर भगवान आदिनाथ ने छह महीने तक ऐसी ही तप-साधना की और परम आनंद मोक्ष को प्राप्त किया। तीर्थंकरों जैसी तप-साधना आज मुमकिन नहीं है लेकिन ऐसी भावना रखी जा सकती है। शुक्रवार को श्रीजी की आरती व शनिवार शाम 8:30 बजे जैन मिलन सिद्धार्थ द्वारा सबसे स्मार्ट कौन कार्यक्रम होगा। कटरा इतवारी खां में हुआ अभिषेक

नाई की मंडी स्थित दिगंबर जैन मंदिर कटरा इतवारी खां में श्रीजी का अभिषेक कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर देरशाम तक धार्मिक आयोजन हुए। भजनों पर श्रद्धालु देर तक झूमते रहे। पंडित विकास जैन शास्त्री ने बताया कि तपस्वी पुरुष इंद्रियों के साथ मन को भी पूर्ण रीति से वश में करता है। इस मौके पर मंदिर अध्यक्ष निर्मल जैन, राजेश जैन, रौनक जैन, शोभित जैन, तुषार जैन, सौरभ जैन, पीयूष जैन, अनिल जैन, अशोक जैन, पुष्पा जैन, रामकली जैन, रितु जैन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी