PAPA Protest in Agra: स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पापा का प्रदर्शन, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उठाई ये मांग

PAPA Protest in Agra गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान जताया कलक्ट्रेट में विरोध। हाथों में तिरंगा लेकर उठाई स्कूलों की मनमानी रोकने की मांग। आनन फानन में सिटी मजिस्ट्रेट अरुण यादव ने परेशान अभिभावकों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 03:39 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 03:39 PM (IST)
PAPA Protest in Agra: स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पापा का प्रदर्शन, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उठाई ये मांग
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान जताया कलक्ट्रेट में विरोध करते पापा के सदस्य।

आगरा, जागरण संवाददाता। स्कूलों की मनमानी, फीस न भरने वाले विद्यार्थियों को आनलाइन क्लास से निकालने, टेस्ट और परीक्षा में शामिल न होने देने से अभिभावक नाराज़ हैं। मंगलवार को सभी प्रोग्रेसिव आगरा पेरेंट्स एसोसिएशन (पापा) के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचें और प्रदर्शन किया। हाथों में तिरंगा झंडा लेकर वह धरना देने की तैयारी करने लगे।

यह सब गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान होने से अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में सिटी मजिस्ट्रेट अरुण यादव ने परेशान अभिभावकों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी।

कल होगी बैठक

सिटी मजिस्ट्रेट ने अभिभावकों से मुलाकात कर बताया कि बुधवार को जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के साथ बैठक कर अभिभावकों की समस्या का समाधान तलाशने की कोशिश करेंगे। इसलिए उन्हें मंगलवार सुबह 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय आने को कहा।

पापा ने किया आह्वान

पापा संस्था के दीपक सरीन ने अभिभावकों से अपील की है कि जिन अभिभावकों को स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की समस्या है, तो वह मंगलवार को प्रस्तावित बैठक में शामिल होकर उसे प्रस्तुत करें। संस्था मौके पर ही उसका निस्तारण कराने की कोशिश करेगी। इस दौरान विवेक रायजादा, मनोज कुमार सिंह, डीके रावत, महेश अग्रवाल, सचिन शर्मा, मोहित जैन, जगवीर मौर्या, हेमंत शर्मा, राखी सिंह, कीर्ति कपूर, साधना शर्मा, ज़ी एस भाटी, अतुल वार्ष्णेय, बिपिन भागर्व, कृष्ण मुरारी शर्मा, राखी भार्गव, विशाल गुलाटी आदि मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी