शिल्पग्राम में सजेगा पंडाल, प्रधानमंत्री लाभार्थी से करेंगे बात

27 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा कार्यक्रम तीन लाभार्थियों का चयन दो शिल्पग्राम और एक एनआइसी में रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:45 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 06:45 AM (IST)
शिल्पग्राम में सजेगा पंडाल, प्रधानमंत्री लाभार्थी से करेंगे बात
शिल्पग्राम में सजेगा पंडाल, प्रधानमंत्री लाभार्थी से करेंगे बात

आगरा, जागरण संवाददाता । छोटा लेकिन अच्छा प्रयास। कोरोना काल में चौपट हुए रोजगार को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) में दस हजार रुपये का ऋण। जिसकी एक साल में वापसी होगी। पीएम स्वनिधि में आगरा प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर की सुबह साढ़े दस बजे आगरा, लखनऊ और वाराणसी के एक-एक लाभार्थी से बात करेंगे। इसके लिए शिल्पग्राम में पंडाल सजाया जाएगा। जिला प्रशासन ने तीन लाभार्थियों का चयन किया है। इनमें ताजगंज निवासी प्रीति व पवन कुमार और शहीद नगर निवासी सुमेला शामिल हैं। प्रीति फल का ठेल लगाती हैं और परिवार चलाती हैं। पवन कुमार चाय की दुकान करते हैं और सुमेला खिलौने बेचती हैं। दो लाभार्थी शिल्पग्राम और एक कलक्ट्रेट स्थित एनआइसी सभागार में रहेगा।

प्रमुख सचिव आवास ने जारी किए दिशा निर्देश

पीएम स्वनिधि योजना को लेकर शनिवार को प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने दिशा-निर्देश जारी किए। योजना के तहत प्रदेश में अब तक 6.22 लाख वेंडर ने आवेदन किया है। 3.46 लाख का ऋण मंजूर हो चुका है। अब तक 2.26 लाख वेंडरों को ऋण वितरित किया जा चुका है। प्रमुख सचिव ने नगर निगम के अलावा सभी नगर पंचायतों, नगर पालिका परिषदों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाने के आदेश दिए हैं। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जाएगा।

ये हैं प्रदेश के प्रमुख जिले

जिले का नाम, ऋण की मंजूरी मिली, वितरण हुआ

- वाराणसी, 27505, 18600

- आगरा, 23916, 14751

- लखनऊ, 20301, 14328

- प्रयागराज, 14031, 9169

chat bot
आपका साथी