UP Panchayat Election 2021: आगरा जिले के मतदान केंद्रों पर पीएसी और पैरा मिलिट्री फोर्स का भी रहेगा पहरा, कड़ी रहेगी सुरक्षा

आगरा जिले को 15 सुपर जोन में बांटा गया है। मतदान के दिन मूवमेंट को बनाईं क्लस्टर मोबाइल। जोन के अन्य जनपदों से पुलिस फोर्स पहुंचा आगरा। बुधवार को मतदान केंद्रों पर होगा रवाना फोर्स और चुनाव ड्यूटी पर स्‍टाफ। यदि जरा भी हुआ बवाल तो सख्‍ती से निपटेगी फोर्स।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:54 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:54 AM (IST)
UP Panchayat Election 2021: आगरा जिले के मतदान केंद्रों पर पीएसी और पैरा मिलिट्री फोर्स का भी रहेगा पहरा, कड़ी रहेगी सुरक्षा
पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा।

आगरा, जागरण संवाददाता। पंचायत चुनाव के लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। मतदान शांति पूर्वक कराने के लिए जिले को 15 सुपर जोन में बांटा गया है। बड़ी संख्या में जोन के अन्य जिलों से पुलिस फाेर्स चुनाव के लिए यहां पहुंच गया है। बुधवार को यह फोर्स मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

आगरा में गुरुवार को मतदान होगा। इसके लिए काफी समय से तैयारियां चल रही थीं। खुराफातियों को चिह्नित करने से लेकर पाबंदी तक की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही वांछित और वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का अभियान चलाया। एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि गुरुवार को मतदान शांति पूर्वक और निष्पक्ष कराने को पूरा फोर्स तैयार है। अन्य जनपदों से पुलिस फोर्स पर्याप्त संख्या में आ गया है। जिले के 15 सुपर जोन में बांटकर ड्यूटी लगाई गई हैं। हर सुपर जोन का प्रभारी एसडीएम और सीओ काे बनाया गया है। मतदान केंद्रों पर पुलिस और पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है। अति संवेदनशील केंद्रों पर सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स भी रहेगा। इसके साथ ही जिले में क्ल्स्टर मोबाइल का भी गठन किया गया है। हर क्ल्स्टर मोबाइल पर पुलिस और पीएसी के जवान रहेंगे। ये मतदान केंद्रों पर भ्रमण करते रहेंगे। पर्याप्त संख्या में फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। खुराफातियों से सख्ती से निपटा जाएगा। मतदान में किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

यह रहेगा फोर्स

एसआइ- 310

हेड कांस्टेबल- 275

पीएसी- पांच कंपनी

सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स- एक कंपनी

कांस्टेबल- 3646

होमगार्ड- 5159

chat bot
आपका साथी