Plantation: Oxygen की न पड़े जरूरत, आगरा में अपनी सांसें घरों में उगा रहे लोग

कोरोना वायरस संक्रमण काल में आक्सीजन की किल्लत से जागरूक हुए लोग। नर्सरियों और आनलाइन मंगा रहे आक्सीजन प्रदान करने वाले पौधे। मनी प्लांट स्नेक प्लांट स्पाइडर प्लांट एलोवेरा लेडी पाम पीस लिली बोस्टन फर्न आदि पौधों की बढ़ गई है डिमांड।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:37 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:37 AM (IST)
Plantation: Oxygen की न पड़े जरूरत, आगरा में अपनी सांसें घरों में उगा रहे लोग
आगरा में लोगों ने इस तरह घरों में ऑक्‍सीजन प्रदान करने वालेे प्‍लांट्स लगाने शुरू किए हैं।

आगरा, प्रभजोत कौर। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को आक्सीजन जुटाने में हुई। हालांकि अब आक्सीजन की दिक्कत खत्म हो गई है, लेकिन आक्सीजन का महत्व लोगों को समझ आ गया है। इस दौरान इंटरनेट मीडिया पर कई पोस्ट और कई चिकित्सकों ने भी पेड़-पौधों को आक्सीजन का स्तर बढ़ाने में सहायक बताया। आक्सीजन के महत्व को समझ लोग अब जागरूक होकर अपने घरों में एेसे पौधे लगा रहे हैं, जो ज्यादा आक्सीजन देते हैं। नर्सरियों पर लोग एेसे पौधे खरीदने पहुंच रहे हैं या आनलाइन भी खरीद रहे हैं।

लोग ले रहे जानकारी

सिकंदरा क्षेत्र में नर्सरी संचालक मुश्ताक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उनके पास कई फोन आ रहे हैं। लोग एेसे पौधों की जानकारी ले रहे हैं जो ज्यादा आक्सीजन पैदा करते हैं। कुछ लोग सुबह पौधे खरीदने भी पहुंच रहे हैं। आनलाइन पौधों और गमलों का काम करने वाले रचना गौतम ने बताया कि उनके पास भी कई आर्डर आ रहे हैं। लोग स्नेक प्लांट, मनी प्लांट आदि की मांग कर रहे हैं।

आमद कम होने से बढ़ी कीमतें

लाॅकडाइन से पहले यह पौधे कोलकाता से आते थे, अब लाॅकडाउन के कारण आमद पर असर पड़ा है। इसलिए कीमतें भी बढ़ गई है। इन पौधों की कीमत लाॅकडाउन से पहले तक 100 रुपए तक थी, जो अब बढ़कर 150 से 200 हो गई है।

इन पौधों की बढ़ी मांग

मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, स्पाइडर प्लांट, एलोवेरा, लेडी पाम, पीस लिली, बोस्टन फर्न, जरबेरा डेजी, एेरेका पाम, सिंगोनियम, क्रोटन, चाइनीज एवरग्रीन, ड्रेकेना फ्रेगरेंस, वीपिंग फिग। 

chat bot
आपका साथी