शहर को मिली आक्सीजन, किल्लत से राहत

कोविड कंट्रोल सेंटर पर कम हुईं आक्सीजन के लिए गुहार लगाने वाली फोन काल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:00 PM (IST)
शहर को मिली आक्सीजन, किल्लत से राहत
शहर को मिली आक्सीजन, किल्लत से राहत

आगरा, जागरण संवाददाता। आक्सीजन किल्लत से राहत मिली है।इसके लिए लोगों को अब इतना परेशान नहीं होना पड़ रहा। कोविड कंट्रोल सेंटर का फोन काल रिकार्ड बता रहा है कि शहर में आक्सीजन की किल्लत कम हुई है। मध्य अप्रैल बाद आक्सीजन के लिए जितनी काल आ रहीं थी, उसकी तुलना में अब फोन काल काफी कम रह गई हैं।

जिले में कई मरीजों ने आक्सीजन किल्लत की वजह से दम तोड़ दिया। उन्हें समय पर आक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पाई। एक समय तो ऐसा आया कि आक्सीजन किल्लत की वजह से अस्पतालों ने भी मरीजों को भर्ती करने से हाथ खड़े कर दिए। आक्सीजन प्लांटों पर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई थीं। मरीजों के स्वजन एक-एक सिलेंडर के लिए घंटों लाइन में लग रहे थे। कुछ प्लांटों पर तो भीड़ की वजह से इतनी अफरा-तफरी हो गई कि पुलिस को लाठी तक फटकरानी पड़ी। स्थिति ये थी कि रात को भी प्लांटों पर लोगों की भीड़ नहीं टूट रही थी। अप्रैल में इतनी किल्लत के बाद मई में राहत है। कोविड कंट्रोल सेंटर के आंकड़े बता रहे हैं कि आक्सीजन की उपलब्ध कराने की मांग को लेकर अब काफी कम काल आ रही हैं। 21 अप्रैल से 12 मई तक कोविड कंट्रोल सेंटर पर आक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए 2385 काल आ चुकी हैं। पहले दिन सिर्फ 94 काल ही आई थीं।सबसे अधिक काल 25 अप्रैल को आईं। 25 से 28 अप्रैल के बीच सबसे अधिक काल

कोविड कमांड सेंटर पर तैनात पीओ डूडा मुनीश राज स्वरूप ने बताया कि आक्सीजन के लिए 25 से 28 अप्रैल के बीच सबसे अधिक काल आईं। जैसे-जैसे आक्सीजन की उपलब्धता बढ़ती गई, किल्लत कम होती गई। अब चुनिदा काल ही आ रही हैं।

अप्रैल में स्थिति

तारीख कोविड कंट्रोल सेंटर पर आईं काल

21 अप्रैल 94

22 अप्रैल 71 23 अप्रैल 103

24 अप्रैल 130

25 अप्रैल 376

26 अप्रैल 352

27 अप्रैल 284

28 अप्रैल 221

29 अप्रैल 173

30 अप्रैल 110 मई में स्थिति

तारीख कोविड कंट्रोल सेंटर पर आईं काल

01 मई 93

02 मई 71

03 मई 71

04 मई 59

05 मई 48

06 मई 38

07 मई 36

08 मई 18

09 मई 12

10 मई 12

11 मई 8

12 मई 7

chat bot
आपका साथी