Open Gym in Agra: फतेहाबाद ब्लॉक में बनेंगे सबसे अधिक ओपन जिम, जानिए कहां मिली सबसे कम सौगात

Open Gym in Agra बिचपुरी ब्लॉक में बनेंगे सबसे कम ओपन जिम।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:17 PM (IST)
Open Gym in Agra: फतेहाबाद ब्लॉक में बनेंगे सबसे अधिक ओपन जिम, जानिए कहां मिली सबसे कम सौगात
Open Gym in Agra: फतेहाबाद ब्लॉक में बनेंगे सबसे अधिक ओपन जिम, जानिए कहां मिली सबसे कम सौगात

आगरा, जागरण संवाददाता। ग्राम पंचायत स्तर पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत में पंचायतघर और सार्वजनिक शौचालय के साथ ही ओपन जिम की सुविधा रहेगी। इसके लिए जिले की 695 ग्राम पंचायतों में से 613 ग्राम में ओपन जिम का खाका खींच लिया गया है। सबसे अधिक ओपन जिम फतेहाबाद ब्लॉक में खुलेंगे। वहीं, सबसे कम बिचपुरी ब्लॉक में ओपन जिम होंगी।

लॉकडाउन से पहले ही ओपन जिम के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। मगर, लॉकडाउन की वजह से यह काम लटक गया था। अनलॉक वन की प्रक्रिया के बीच ही ओपन जिम खोलने पर भी काम शुरू हो गया था। ग्राम सभा की जमीन को सुव्यवस्थित कर यहां शारीरिक व्यायाम के लिए उपकरण लगाए गए। 82 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम बनकर तैयार भी हैं। जिम खुलने की अनुमति मिलने के साथ ही इन सार्वजनिक जिमों को भी शुरू कर दिया जाएगा। फतेहाबाद की 70 में से 68 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम के लिए स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। यहां दो जिम बनकर तैयार भी हैं। बिचपुरी ब्लॉक की 30 में से सिर्फ 18 ग्राम पंचायतों में ही ओपन जिम बनाने की योजना है।

विकास खंड प्रस्तावित स्थल कुल ग्राम पंचायत

फतेहाबाद 68 70

शमशाबाद 56 59

बरौली अहीर 34 59

फतेहपुर सीकरी 54 56

अछनेरा 50 52

बाह 48 50

एत्मादपुर 44 47

जैतपुर कलां 42 45

सैंया 40 44

खंदौली 34 41

अकोला 34 38

खेरागढ़ 32 36

पिनाहट 32 36

जगनेर 27 32

बिचपुरी 18 30

सभी विकास खंडों की सूची तैयार कर ली गई है। अधिकांश में कार्य शुरू करा दिया गया है। 82 ओपन जिम बनकर तैयार हैं।

जे. रीभा, मुख्य विकास अधिकारी  

ये हैं तैयार 

अनलॉक वन की प्रक्रिया के बीच ही ओपन जिम खोलने पर भी काम शुरू हो गया था। ग्राम सभा की जमीन को सुव्यवस्थित कर यहां शारीरिक व्यायाम के लिए उपकरण लगाए गए। 82 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम बनकर तैयार भी हैं। जिम खुलने की अनुमति मिलने के साथ ही इन सार्वजनिक जिमों को भी शुरू कर दिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी