एफमेक के हास्पिटल में आज से शुरू होगी ओपीडी सेवा

सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में संचालित है हास्पिटलमरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दी जाएगी दवाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 05:55 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 05:55 AM (IST)
एफमेक के हास्पिटल में आज से शुरू होगी ओपीडी सेवा
एफमेक के हास्पिटल में आज से शुरू होगी ओपीडी सेवा

आगरा,जागरण संवाददाता। जूता निर्यातकों की प्रमुख संस्था आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) द्वारा सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में संचालित किए जा रहे कोविड प्री-हास्पिटल प्राइमरी सपोर्ट सिस्टम में बुधवार से ओपीडी सेवा की शुरुआत होगी। प्रतिदिन सुबह व दोपहर यहां चिकित्सक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। मरीजों को दवाएं निश्शुल्क दी जाएंगी।

ओपीडी सेवा की शुरुआत को एफमेक द्वारा ट्रेड सेंटर के बाहर टेंट लगाए गए हैं, जिनमें मरीजों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। वहां से वो बारी-बारी से हाल में बनाई गई विडो पर जाएंगे। विडो के दूसरी ओर बैठे चिकित्सक मरीजों को बिना स्पर्श किए, उनकी समस्या को जानकर दवा लिखेंगे। चिकित्सक द्वारा बताई गई दवा की पर्ची मरीजों के तीमारदारों

को दी जाएगी और वो दवा प्राप्त कर सकेंगे। एफमेक व जिला प्रशासन ने चिकित्सकों से सेवा कार्य में सहयोग की अपील की है। एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि हास्पिटल में बुधवार से शुरू की जा रही ओपीडी सेवा के बारे में ग्राम प्रधानों को जानकारी दे दी गई है, जिससे कि वो ग्रामीणों को इससे अवगत करा सकें। कोरोना के खात्मे तक हास्पिटल संचालित किया जाएगा। ओपीडी की व्यवस्था

सुबह नौ से 11 बजे: डा. अरुण चतुर्वेदी।

दोपहर तीन से तीसरे पहर पांच बजे: डा. एसके कालरा। पहला संक्रमित किया गया डिस्चार्ज

आगरा ट्रेड सेंटर में एफमेक द्वारा संचालित किए जा रहे हास्पिटल की शुरुआत 11 मई को हुई थी। यहां भर्ती होने वाले पहले संक्रमित गौरी शंकर थे। पूर्ण स्वस्थ होने के बाद उन्हें मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। चिकित्सकों व पैरा-मेडकिल स्टाफ ने उन्हें फूलमालाएं पहनाकर विदा किया। गौरी शंकर ने चिकित्सा सेवा के लिए सभी का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी