CoronaVirus in Agra: ताजनगरी के 28 ग्राम पंचायतों में सिर्फ 35 सक्रिय केस, 662 गांवों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं

CoronaVirus in Agraटीकाकरण को लेकर अभी जागरूकता का अभाव है। जिले में अब तक 191753 लोगों ने ही कोरेाना की पहली डोज ली है। जबकि जिले की आबादी 24 लाख से अधिक है। ये स्थिति तब है जबकि टीकाकरण के लिए जागरूक करने को लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 01:56 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 01:56 PM (IST)
CoronaVirus in Agra: ताजनगरी के 28 ग्राम पंचायतों में सिर्फ 35 सक्रिय केस, 662 गांवों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं
आगरा ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर है उदासीनता। प्रतीकात्मक फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। गांवों में हर दिन कोरोना संक्रमितों के केस कम होते जा रहे हैं। जिले के सिर्फ 28 गांवों में 35 सक्रिय केस रह गए हैं। 690 ग्राम पंचायतों में से 662 कोरोना मुक्त हैं। यहां कोरेाना संक्रमण का एक भी सक्रिय केस नहीं है। ग्रामीण बिना किसी खौफ के खुली हवा में सांस ले रहे हैं। आगरा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना लगभग सिमटता जा रहा है।

हालांकि टीकाकरण को लेकर अभी जागरूकता का अभाव है। जिले में अब तक 1,91,753 लोगों ने ही कोरेाना की पहली डोज ली है। जबकि जिले की आबादी 24 लाख से अधिक है। ये स्थिति तब है, जबकि टीकाकरण के लिए जागरूक करने को लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लेखपालों, ग्राम सेवकों, प्रधानों के माध्यम से तो लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कराया ही जा रहा है, सांसद राजकुमार चाहर ने भी अनूठी पहल की है। उन्होंने तो सबसे पहले सौ फीसद टीकाकरण कराने वाले गांव में 20 लाख रुपये के अतिरिक्त विकास कार्य कराने तक का एलान कर दिया है। इसके बावजूद टीकाकरण अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा। सीडीओ काे कहना है कि टीकाकरण केंद्र पर आयुष्मान भारत के कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर कोइ उत्साह नहीं है।

एक नजर 

690 ग्राम पंचायतें हैं जिले में

662 गांवों में कोरेाना संक्रमित नहीं

28 गांवों में कोरोना सक्रिय केस हैं

1727 लोगों (45 प्लस वाले) ने लगवाया शुक्रवार को पहला टीका

1926 युवाओं (18 प्लस वाले) ने शुक्रवार को लगाया पहला टीका

1,73,134 लोगों की 15 ब्लाकों में हो चुकी है अब तक कोरोना जांच

chat bot
आपका साथी