School Reopen in Unlock: शिक्षा विभाग ने मांगी स्कूल खाेलने की अनुमति तो ये दिया अभिभावकों ने रिएक्शन

School Reopen in Unlockसिर्फ 315 अभिभावकों की मिली हां। शासन के आदेश पर शिक्षा विभाग ने किया अभिभावकों को जागरूक।हालात परखने को मांगी थी उनकी स्वेच्छिक अनुमति। 60 हजार से ज्यादा अभिभावकों ने इसकी स्वैच्छिक अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:45 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 07:45 AM (IST)
School Reopen in Unlock: शिक्षा विभाग ने मांगी स्कूल खाेलने की अनुमति तो ये दिया अभिभावकों ने रिएक्शन
हां− ना के आंकड़े माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शासन के निर्देश पर जुटाए हैं। फाइल फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। जिले के महज 315 अभिभावक ही चाहते हैं कि कोरोना संक्रमण के बीच शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए विद्यालय आंशिक रूप से खोले जाएं, जबकि 60 हजार से ज्यादा अभिभावकों ने इसकी स्वैच्छिक अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया। यह आंकड़े माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शासन के निर्देश पर जुटाए हैं।

विभाग ने जिले के 903 विद्यालयों में पढ़ने वाले दो लाख 35 हजार 151 विद्यार्थियों के 61225 अभिभावकों को चुनकर उन्हें कोरोना के प्रति जागरूकता किया। उनसे पूछा गया कि क्या वह स्वेच्छा से शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए छात्रों को स्कूल भेजने की लिखित अनुमति देंगे। इसके लिए सिर्फ 315 अभिभावकों ने हां में जवाब दिया, जबकि 60910 अभिभावकों ने फिलहाल मना कर दिया। शासन की यह कवायद इसलिए थी, ताकि विद्यालयों को आंशिक रूप से खोलने के निर्णय पर अभिभावकों की स्वेच्छिक स्वीकृति ली जा सके।

सिर्फ फीरोजाबाद में मिली हां

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि मंडल में सिर्फ फीरोजाबाद जिले में सबसे ज्यादा 6788 अभिभावकों ने विद्यालय आंशिक रूप से खोलकर छात्रों को शिक्षकों से मार्गदर्शन के लिए भेजने की हामी भरी, जबकि अन्य तीनों जिलों के अधिकतर अभिभावकों ने फिलहाल स्वीकृति देने से इंकार कर दिया। सूचना शासन को भेज दी गई है।

यह रही मंडल की स्थिति

जिला स्कूल विद्यार्थी अभिभावक की हां न

आगरा 903 239151 315 60910

मथुरा 540 114937 1013 57603

मैनपुरी 497 111636 238 59580

फीरोजाबाद 586 129122 6788 6348 

chat bot
आपका साथी