कॉवेंट की नर्सरी से सफर शुरू करेंगे 2500 बच्‍चे, एडमिशन में है कड़ा मुकाबला Agra News

नर्सरी के लिए आगरा के 14 प्रमुख स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू। सेंट पॉल्स सेकेंड यूनिट के फॉर्म मिले। फर्स्‍ट यूनिट में इंटरव्‍यू की प्रक्रिया शुरू।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:52 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 09:24 PM (IST)
कॉवेंट की नर्सरी से सफर शुरू करेंगे 2500 बच्‍चे, एडमिशन में है कड़ा मुकाबला Agra News
कॉवेंट की नर्सरी से सफर शुरू करेंगे 2500 बच्‍चे, एडमिशन में है कड़ा मुकाबला Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। तीन-चार साल के बच्चे के अभिभावक इन दिनों खासे परेशान हैं। कौन से स्कूल में होगा बच्चे का एडमिशन? हर किसी की हसरत है कि शहर के बड़े कॉवेंट स्कूल में उनका बच्चा एडमिशन पा जाए। इसके लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही। बच्चे की तैयारी भी हो जाए और खुद की भी। हजारों अभिभावक इन स्कूलों में आवेदन करेंगे लेकिन मौका मिलेगा सिर्फ ढाई हजार बच्चों को।

अक्टूबर शुरू होते छोटे बच्चों के लिए अभिभावक चितिंत होने लगे हैैं। जिन घरों में तीन-चार साल के बच्चे हैं, वहां टेंशन का माहौल है। नर्सरी में बच्चों के एडमिशन का टॉपिक 'टॉक ऑफ द टाउनÓ बन गया है। सबसे ज्यादा डिमांड आइसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के कॉन्वेंट स्कूलों की होती है।

अभी 14 स्कूलों में नर्सरी के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो रही है। हर स्कूल में नर्सरी के तीन से चार सेक्शन होते हैं। हर सेक्शन में लगभग पचास बच्चे पढ़ते हैं। फॉर्म भरने के लिए हर स्कूल ने तिथियां घोषित कर दी हैं। कुछ स्कूलों की नवंबर में डेट आएगी। फॉर्म भरने के बाद अभिभावकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू पास करने के बाद ही बच्चे का एडमिशन होगा।

यह स्कूल हैं डिमांड में

- सेंट फेलिक्स

- सेंट पैट्रिक्स

- सेंट कॉनरेड्स

- सेंट एंथनीज

- सेंट फ्रांसिस की दोनों यूनिट

- सेंट पॉल्स की दोनों यूनिट

- सेंट क्लेयर्स

- सेंट जॉर्जेस

मंगलवार को सेंट पॉल्स में मिले फॉर्म

सेंट पॉल्स चर्च कॉलेज की सेकेंड यूनिट के फॉर्म मंगलवार को मिलने शुरू हुए। दोपहर 2.30 से फॉर्म मिलने थे। लेकिन अभिभावक एक बजे से ही स्कूल पहुंच गए। स्कूल मैनेजमेंट ने समय से ही स्कूल का गेट खोला। स्कूल के बाहर एमजी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं फर्स्‍ट यूनिट में अभिभावकों को इसी माह इंटरव्‍यू के लिए बुलाया गया है। यहां इंटरव्‍यू दीपावली से पहले हो जाएंगे।  

chat bot
आपका साथी